Khatron Ke Khiladi 15: डेली सोप के साथ-साथ लोग रियलिटी शो को भी काफी पसंद करते हैं। फिर चाहें वो डांसिंग हो, सिंगिंग हो या ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’। हर कोई इन शो का बेसब्री के साथ इंतजार करता हैं और अब फैंस रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके शुरू होने में तो अभी समय है, लेकिन इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में दिखाई देने वाले हैं और अब इस लिस्ट में एक एक्टर का नाम शामिल हो गया है। चलिए जानते हैं कौन है वो है वो स्टार, जो रोहित के शो में खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई देगा।

‘मुश्किल दौर से गुजर रही थी’, युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के दौरान धनश्री​ वर्मा ने की थी उर्फी जावेद से बात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर बनेगा रोहित के शो का हिस्सा

‘खतरों के खिलाड़ी’ सबसे फेमस एडवेंचर-बेस्ड रियलिटी शो में से एक है, जो अपने हाई-इंटेंसिटी स्टंट और थ्रिलिंग चैलेंज के लिए जाना जाता है। अब बिग बॉस ताजा खबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर मोहसिन खान को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।

बता दें कि मोहसिन ने शो में कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया था और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। हालांकि, मोहसिन ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा बनेंगे, इसे लेकर एक्टर या फिर शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर वह इस शो का हिस्सा बनते हैं तो ये खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो जाएंगे।

ये सेलेब्स भी बन सकते हैं हिस्सा

मोहसिन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत, रजत दलाल, एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुलकी जोशी और भाविका शर्मा समेत कई स्टार्स के संभावित नाम सामने आए हैं। हालांकि, किसी के नाम पर भी ऑफिशियल मोहर नहीं लगी है। वहीं, शो के स्टार्ट होने की डेट भी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि ये शो जून या जुलाई में शुरू हो सकता है। 

YRKKH: ‘नैतिक’ के लिए करण मेहरा नहीं थे राजन शाही की पहली पसंद, इस टीवी एक्टर के न कहने पर मिला था रोल