Khatron Ke Khiladi 15: टीवी रियलिटी स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। ‘बिग बॉस’ के बाद यही शो है, जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। पिछले काफी समय से ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ सुर्खियों में बना हुआ था और इसमें शामिल होने वाले कई संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए थे, लेकिन अब इस शो को लेकर जो खबर सामने आ रही है उससे सुनने के बाद लोग थोड़ा सा निराश जरूर हो सकते हैं।
दरअसल, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर खबर आ रही है कि इस साल यह शो नहीं आने वाला है और इसके प्रोड्यूसर बानीजे ने भी शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आखिरी समय में यह शो छोड़ने का फैसला किया है और इस वजह से सब कुछ रुक गया है।
रोहित शेट्टी हैं नाराज
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि ये खबर सुनने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि रोहित शेट्टी भी परेशान और नाराज हो गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सूत्र ने उन्हें बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ की टीम ने फिलहाल नए सीजन पर काम नहीं करने का फैसला किया है। यहां तक कि कुछ सेलिब्रिटीज को पहले ही लॉक कर लिया गया था और दूसरी टीम के साथ अलग-अलग चरणों में चर्चा कर रहे थे। निर्माताओं ने चैनल (कलर्स) को अपना फैसला बता दिया, जिसके बाद लॉक किए गए सेलिब्रिटीज की तारीखें भी रिलीज कर दी गईं।
इन लोगों के नाम आए थे सामने
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में मुनव्वर फारूकी, ओरी, ईशा मालवीय, खुशबू पाटनी समेत कई स्टार्स के नाम सामने आए थे। रिपोर्ट के अनुसार, टीम अगले महीने एक इंटरनेशनल लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए तैयारी थी, लेकिन अब निर्माता के पीछे हटने के साथ, सब कुछ रुक गया है। इससे रोहित शेट्टी काफी नाराज हैं, क्योंकि वह भी नए सीजन का इंतजार कर रहे थे।
साल 2008 से चल रहा है शो
‘खतरों के खिलाड़ी’ साल 2008 में शुरू हुआ था और इस शो को आते हुए 16 साल से ज्यादा का समय हो गया है। सबसे पहले इसे अक्षय ने होस्ट किया था, लेकिन बाद में होस्ट बदलते रहे। लगभग 8वें सीजन से रोहित इसे होस्ट कर रहे हैं, जो अभी तक नजर आते रहे हैं।