Khatron Ke Khiladi 14 Winner: 27 जुलाई को 12 खिलाड़ियों के साथ रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन ऑनएयर हुआ था। अब लगभग दो महीने के बाद यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और जल्द ही इसका फिनाले भी आने वाला है। इस बार शो की शूटिंग रोमानिया में हुई थीं, जहां सभी खिलाड़ियों ने मजेदार गेम खेला और उनमें से कई ने डर का सामना करते हुए टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।
हाल ही में खबर आई थी कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के फिनाले की शूटिंग भी पूरी हो गई है और आने वाले दिनों में इसे ऑनएयर भी किया जाएगा। हालांकि, अब फिनाले से पहले ही इस शो के विनर का नाम लीक हो गया है। चलिए जानते हैं इस बार किसने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी उठाई है।
किसने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी’ का खिताब?
खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में इस बार दर्शकों को काफी मजा आने वाला है। ऐसा बताया जा रहा था कि इस बार टॉप 3 में करणवीर मेहरा के साथ गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद गश्मीर को शो का विनर कहा जाने लगा, लेकिन अब बिग बॉस के फैन पेज ताजा खबर के मुताबिक, गश्मीर को पछाड़ते हुए करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि, अभी तक फिनाले नहीं हुआ है और न ही खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने विनर के नाम का एलान किया है। ऐसे में अब सच में करणवीर विनर बने हैं या नहीं, ये तो फिनाले के बाद ही पता चलने वाला है।
खतरों के खिलाड़ी 14 में बिग बॉस 18 का तड़का
इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में दर्शकों को बिग बॉस 18 का तड़का देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, इस शो के फिनाले के दौरान निया शर्मा को सलमान खान के शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जाएगा। फिर बाद में बाकी कंटेस्टेंट के नाम बिग बॉस के मेकर्स ही रिवील करेंगे।
बता दें कि निया शर्मा के नाम पर काफी सस्पेंस बना हुआ है, कभी कहा जा रहा है कि वो शो का हिस्सा हैं, तो कभी उन्होंने इस बार भी शो करने से मना कर दिया है। ऐसे में अब ये आने वाले दिनों में भी सामने आएगा कि वह विवादित रियलिटी शो का हिस्सा हैं या नहीं।