Khatron Ke Khiladi 14 Finale: स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले आज 29 सितंबर को होने वाला है। 12 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ियों ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है, जिसमें करणवीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार और शालीन भनोट शामिल हैं। अब इनके बीच फिनाले की जंग देखने को मिलने वाली हैं। वहीं, बीते दिन के एपिसोड में शो को अपना पहला टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गया है।

करणवीर बने पहले टॉप 3 कंटेस्टेंट

शनिवार वाले एपिसोड के साथ खतरों के खिलाड़ी 14 के ग्रैंड फिनाले का आगाज भी समझो हो ही गया है। बीते दिन के एपिसोड में देखने को मिला कि सबसे पहले होस्ट रोहित शेट्टी ने आते ही टॉप 5 में पहुंचे सभी कंटेस्टेंट की तारीफ की। वहीं, शालीन भनोट इस दौरान इमोशनल होते हुए भी नजर आए। इसके बाद शो का खिताब जीतने के लिए सभी के बीच पहला स्टंट करवाया गया।

उस पहले स्टंट में  करणवीर मेहरा और गशमीर के बीच मुकाबला हुआ, जो एक चॉपर स्टंट था। इस स्टंट में करणवीर ने गश्मीर को हरा दिया। इसके बाद बाकी बचे तीन कंटेस्टेंट शालीन, अभिषेक और कृष्णा के बीच दूसरा स्टंट करवाया गया, जिसमें उन्हें पानी से फ्लैग निकाल कर लाने थे। इसमें शालीन ने पहले जाकर चार फ्लैग निकाले और वहीं, कृष्णा-अभिषेक ने स्टंट अबॉर्ट कर दिया।

ऐसे में करणवीर और शालीन के बीच टॉप 3 में जगह बनाने के लिए एक और स्टंट करवाया गया, जिसमें करणवीर मेहरा ने शालीन भनोट को हरा दिया और टॉप 3 में अपनी जगह बना ली। अब आज के एपिसोड में देखना होगा कि गशमीर, कृष्णा, अभिषेक और शालीन में से अब कौन से दो कंटेस्टेंट टॉप 3 में करणवीर के साथ पहुंच पाते हैं और किन दो का खेल वहीं, खत्म हो जाएगा।

आज है शो का फिनाले

टॉप 3 के साथ-साथ फैंस को आज रविवार को ही यह पता चल जाएगा कि कौन इस बार शो का खिताब अपने नाम करने वाला है। वैसे कई फैन पेज और मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि करणवीर मेहरा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि, सच में वह शो जीते हैं या नहीं इसका जवाब कुछ घंटों बाद सभी के सामने आ जाएगा।

बता दें कि फिनाले वाला एपिसोड फैंस कलर्स टीवी पर देख सकते हैं और इसके साथ ही दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।