Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13 सीजन हिट होने के बाद 27 जुलाई से इसका 14वां सीजन शुरू हुआ था। इस सीजन को भी लोगों ने खूब प्यार दिया और इस बार शो में 12 खिलाड़ियों ने एंट्री ली थी, जिसमें आसिम रियाज, अभिषेक कुमार और शिल्पा शिंदे समेत कई स्टार्स देखने को मिले।
हालांकि, एक-एक करके कई कंटेस्टेंट का सफर शो से पहले ही खत्म हो गया था और अब अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया समेत कुछ ही कंटेस्टेंट रह गए हैं। अब ये शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसका ग्रैंड फिनाले कब होने वाला है और किस-किस कंटेस्टेंट ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है।
कब होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का फिनाले
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो इस शो का ग्रैंड फिनाले आने वाले 28 सितंबर को हो सकता है और इस दिन शो को इसका विनर भी मिल जाएगा। हालांकि, अभी मेकर्स ने इसकी घोषणा नहीं की है। ऐसे में अब इसके फैंस भी बहुत बेसब्री के साथ फिनाले का इंतजार कर रहे हैं।
टॉप 3 कंटेस्टेंट में किसने बनाई जगह?
फिलहाल शो में टिकट टू फिनाले की रेस चल रही है और इसको पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है। बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे करणवीर मेहरा ने अभिषेक कुमार को कांटे की टक्कर देते हुए फिनाले का टिकट अपने नाम कर लिया। ऐसे में करणवीर पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं और टॉप 3 में उनके अलावा गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ अपनी जगह बना सकते हैं।
ये स्टार्स बन सकते हैं स्पेशल गेस्ट
टाइम्स और इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 में आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्पेशल गेस्ट बनकर आ सकते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म जिगरा आने वाली है, जिसको प्रमोट करने के लिए वह शो का हिस्सा बन सकते हैं।
कब और कहां देख सकते हैं शो
इस स्टंट बेस्ड शो को आप कलर्स टीवी पर देख सकते हैं। इसके साथ ही जियो सिनेमा पर भी फिनाले की स्ट्रीमिंग की जाएगी। अगर आपके पास उसका सब्सक्रिप्शन है, तो आप ऑनलाइन भी शो देख सकते हैं।
ये 12 कंटेस्टेंट बने शो का हिस्सा
बता दें कि इस बार आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, अदिति शर्मा, करणवीर मेहरा, आशीष मेहरोत्रा और सुमोना चक्रवर्ती ने शो में हिस्सा लिया था।
