Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। अगले हफ्ते इस शो को इसका विनर मिल जाएगा। शो की शुरुआत में 12 कंटेस्टेंट ने इसमें हिस्सा लिया था और अब सिर्फ 5 कंटेस्टेंट शो में रह गए हैं। आखिरी समय में दो और बेहतरीन कंटेस्टेंट विनर की रेस से बाहर हो गए। वहीं, इसका एक नया प्रोमो भी अब सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट शो में अभिषेक कुमार के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।

शो को मिले दो फाइनलिस्ट

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में करणवीर मेहरा पहले ही टिकट टू फिनाले जीत कर फाइनलिस्ट बन चुके हैं और अब इस लिस्ट में शालीन भनोट का नाम भी शामिल हो गया है। ऐसे में शो को अभी तक टॉप 2 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। वहीं, जब इस स्टंट बेस्ड शो का एपिसोड खत्म हुआ, तब तक इसे टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए थे।

दरअसल, सेमी फिनाले में कुल 8 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी, जिसमें करणवीर मेहरा, निमृत कौर आहलूवालिया, कृष्णा श्रॉफ,  शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और गश्मीर महाजनी शामिल थे। शालीन और करणवीर के फाइनलिस्ट बनने के बाद 6 कंटेस्टेंट बचे, जिसमें से 3 शो से बाहर हुए और तीन ने विनर की रेस के एक कदम पास आ गए।

इन तीन खिलाड़ियों का टूटा सपना

शालीन के बाद स्टंट करते हुए अभिषेक, गश्मीर और कृष्णा ने फिनाले में अपनी जगह बनाई। वहीं, ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रहीं निमृत कौर आहलुवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी शो से बाहर हो गईं और इसी के साथ उनका विनर बनने का सपना भी टूट गया।

सामने आया नया प्रोमो

अब इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट और वेदांग रैना अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को प्रमोट करने फिनाले में आए हैं और इस दौरान अभिषेक कुमार एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं, लेकिन आलिया अपनी मूवी का गाना सुना कर अभिषेक का दिल तोड़ देती हैं। वहीं, टॉप 5 कंटेस्टेंट कुछ लोगों को रास नहीं आए हैं। किसी का कहना है कि निमृत को नेपो किड की वजह से बाहर कर दिया गया, तो किसी ने कहा कि नियति डिजर्विंग थी।

बता दें कि शो का फिनाले 28-29 सितंबर को होने वाला है और फिनाले में कंटेस्टेंट के दमदार स्टंट देखने को मिलने वाले हैं।