Khatron Ke Khiladi 14 Grand Finale: कलर्स टीवी का फेमस स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। चंद दिनों में इस शो का फिनाले होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। 13 सीजन हिट होने के बाद अब इसका 14वां भी रोहित शेट्टी होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार स्टंट बेस्ड शो की शूटिंग रोमानिया में हुई।
अब शो को इसके टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिनाले वाला एपिसोड कब, कहां और कितने बजे देखा जा सकता है। साथ ही वो कौन से कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इस शो को टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर भी देखा जा सकता है।
12 खिलाड़ियों ने लिया था शो में हिस्सा
इस बार भी खतरों के खिलाड़ी 14 में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट, नियति फतनानी, करणवीर मेहरा, अदिति शर्मा, आशीष मेहरोत्रा और सुमोना चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया था।
टॉप 5 में पहुंचे ये खिलाड़ी
इन 12 में से अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट और करणवीर मेहरा ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है और अब इन्हीं में से कोई एक शो का खिताब भी अपने नाम करेगा।
कब आएगा ग्रैंड फिनाले?
खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले इस शनिवार और रविवार यानी 28-29 सितंबर को रात 9:30 बजे कलर्स पर आने वाला है। वहीं, अगर आप घर से बाहर हैं और इस शो के फैन हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी उसी समय देख सकते हैं।
फिनाले में आएंगी आलिया भट्ट
हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें देखने को मिला कि इसके फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं। वहीं, उन्हें देखकर सभी कंटेस्टेंट खुश होते हुए नजर आएंगे और कुछ स्टार के साथ मस्ती भी करेंगे। ऐसे में अब इसके फैंस शो को लेकर काफी खुश हैं और अपने पसंदीदा स्टार्स को जीतते हुए देखना चाहते हैं।