Khatron Ke Khiladi 14: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का 28 सितंबर को ग्रैंड फिनाले होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही विनर के नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है। द खबरी और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण वीर मेहरा शो के विनर हैं। करण वीर मेहरा इस वक्त शो के विनर बनने को लेकर इंटरनेट छाए हुए हैं, लेकिन कई बार वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रह चुके हैं।
करण ने की दो शादियां
करण वीर मेहरा एक नहीं बल्कि दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों ही बार उन्होंने तलाक ले लिया। साल 2009 में करण ने अपनी बचपन की दोस्त फैशन डिजाइनर देविका मेहरा से शादी की थी और साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2021 में करण ने एक्ट्रेस निधि सेठ से शादी की और ये शादी भी नहीं चल पाई। दोनों ने साल 2023 में तलाक ले लिया। फिलहाल करण सिंगल हैं और ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिंदे के साथ भी उनका नाम जोड़ा जा रहा है।
अंकिता लोखंडे के साथ जुड़ा था नाम
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के साथ करण वीर मेहरा भी ‘पवित्र रिश्ता’ का हिस्सा रह चुके हैं। इसी शो में अंकिता-सुशांत के बीच प्यार हो गया था और करण की दोस्ती भी दोनों के साथ गहरी हो गई थी। लेकिन जब साल 2016 में अंकिता और सुशांत का ब्रेकअप हुआ तो खबरें आने लगी कि करण वीर मेहरा की नजदीकियां अंकिता के साथ बढ़ रही हैं।
एक वीडियो ने मचा दी थी हलचल
एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर दावा किया जा रहा था अंधेरी में करण को फोन पर बात करते हुए अंकिता का इंतजार कर रहे थे और कुछ ही देर में अंकिता वहां ऑटो से पहुंची थीं और दोनों साथ में वहां से निकल गए। करण उस वक्त एंपायर बिल्डिंग में रहते थे और दोनों का ऑटो भी उसी तरफ गया था। तब दोनों के अफेयर की खबर आग की तरह फैली थी, लेकिन अंकिता ने ऐसा कहने वालों का मुंह बंद करवा दिया था। अंकिता से दोनों की केमिस्ट्री को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने कहा, “वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. मैं उससे मिलने सुबह क्यों जाऊंगी..वो भी रिक्शे से, मेरे पास मेरी खुद की कार है।”
आपको बता दें कि ये वो वक्त था जब सुशांत का नाम भी उनकी ‘राबता’ फिल्म की को-एक्ट्रेस कीर्ति सेनन के साथ जुड़ा था। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था। करण वीर और सुशांत अच्छे दोस्त हुआ करते थे और सुशांत के निधन के बाद करण ने उनकी अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया था।