Khatron Ke Khiladi 14: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन का आगाज होने वाला है और इसके चलते ये शो चर्चा में बना हुआ है। रोहित शेट्टी के इस खतरनाक रिएलिटी शो के लिए लंबे समय से कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसके कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ चुकी है। ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शिल्पा शिंदे से ‘कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती तक इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट्स लिस्ट में शामिल

‘बिग बॉस’ के इतिहास में जितने स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे हैं, हर किसी को रोहित शेट्टी ने अपने शो में परफॉर्म करने का मौका दिया है, इस बार भी BB का हिस्सा रहे कई लोग इस शो में खतरों से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।’बिग बॉस 17′ फेम अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल इस शो में एक बार फिर साथ में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ‘बिग बॉस 11’ विनर शिल्पा शिंदे, ‘बिग बॉस 16’ की निम्रत कौर अल्हूवालिया और शालीन भनौट भी शो का हिस्सा होंगे।

इस सीजन में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती, केदार आशीष मेहरोत्रा, गश्मीर महाजनी, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, अदिति शर्मा भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं।

सुमोना ने जाहिर की खुशी

सुमोना को अक्सर स्टैंडअप कॉमेडी करते ही देखा गया है, पहली बार वह खतरों से खेलती नजर आने वाली हैं। उन्हें ये शो ऑफर हुआ और इस बात पर वह यकीन नहीं कर पाईं। इस शो को करने की खुशी जाहिर करते हुए सुमोना ने बताया कि पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब सच सामने आया तो वह बहुत खुश हुईं। इस शो के साथ खतरों से लड़ने के लिए वह तैयार हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के सभी प्रतियोगियों ने शो की तैयारी शुरू कर दी है, वे इस महीने के अंत तक इसकी शूटिंग के लिए देश से बाहर जाने वाले हैं।