टीवी एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) बीते कुछ समय से एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस की वजह से चर्चा में रहे हैं। एक्ट्रेस के सुसाइड मामले में शीजान को दोषी ठहराया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था और अब वो जमानत पर बाहर हैं। इसी बीच अब उनको लेकर खबर सामने आ रही है कि वो करीब 4 महीने के बाद छोटे पर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 13 से धमाकेदार वापसी करने वाले हैं।
टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ फेम शीजान खान गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद से किसी शो में नजर नहीं आए थे। तुनिषा की मौत के बाद एक्टर को अपने शो से भी हाथ धोना पड़ गया था। उनके जेल में जाने के बाद ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था। अब ऐसे में करीब 4 महीने तक पर्दे से गायब रहे शीजान को वापसी करने के लिए ब्रेक मिल गया है। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। जेल से बाहर आने के बाद उनक पहला प्रोजेक्ट होगा।
हालांकि, इसमें काम करने को लेकर एक्टर का अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। लेकिन, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शो में एंट्री के लिए हाईकोर्ट में याचिका जरूर दायर की है। उन्होंने ट्रैवल और दूसरे डॉक्युमेंट्स को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। खैर, अभी इस पर कोर्ट का फैसला आना बाकी है। फैसला आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि वो इस शो का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।
70 दिन तक पुलिस हिरासत में रहे शीजान खान
मालूम हो कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में साथ में काम कर रहे थे और दोनों रिलेशनशिप में भी थे। एक्ट्रेस का शव सेट पर मेकअप रूम में मिला था, जिसमें उन्हें फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा गया था। इसके बाद इस केस में तुनिषा की मां ने शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गंभीर आरोप लगाए थे। उनके आरोपों के बाद एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद वो करीब 70 दिन तक पुलिस की हिरासत में रहे थे। हालांकि, बाद में 5 मार्च, 2023 को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।