बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री कोई भी हो अक्सर सेलेब्स के बीच किसी ना किसी वजह से विवाद देखने के लिए मिली ही जाता है। विवादों से टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है। अभी असित मोदी को लेकर मामला ठंडा हो पाता कि अब टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सौंदस मौफकीर से विवाद छिड़ गया है। सौंदस ने वीडियो शेयर कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और एक्टर ने भी वीडियो शेयर कर उनका करारा जवाब दिया है।
दरअसल, सौंदस मौफकीर ने एक अवॉर्ड शो का किस्सा सनाते हुए इस घटना का जिक्र किया और एक्टर करणवीर बोहरा पर आरोप लगाए। वो अपने वीडियो में एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि ‘करण ने उन्हें कहा कि ये अवॉर्ड अपने घर ले जा। वो उन्हें एक अवॉर्ड के तौर पर अड्रेस कर रहे थे।’ सौंदस आरोप लगाती हैं कि ऐसी चीजें इंडस्ट्री के अंदर और बाहर पूरी दुनिया में कई महिलाएं फेस कर रही हैं और अब ये आम बात हो गई है। वो अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि ‘वो कोई अवॉर्ड नहीं हैं और ना ही कोई ट्रॉफी।’ वो खुद को उस चीज से अलग करती हैं कि जिसे लोग घर ले जाने का कहकर मजाक कर सकें।
सौंदस मौफकीर यहीं नहीं रुकती हैं। वो पुरुषों पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि ‘जिस तरह से आदमी एक महिला की उपलब्धियों का मजाक उड़ाते हैं और उसे नीचा दिखाते हैं। उनके गौरान्वित करने वाले पल पर भद्दे और नफरत करने वाले कमेंट्स करते हैं उससे उन्हें नफरत होने लगी है।’ वो इस पर हैरानी जताते हुए कहती हैं कि ‘ये सब कब तक रुकेगा?’
करणवीर बोहरा ने वीडियो शेयर कर बताया सच
इसके साथ ही करणवीर बोहरा भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने सौंदस मौफकीर के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘सौंदस ने उनको लेकर जो स्टेटमेंट जारी किया है वो इसे हफ्तेभर बाद कर रही हैं।’ उन्होंने फंक्शन वाले वीडियो का जिक्र कर उसका आभार जताया, जिसने उसे शूट किया था। वीडियो में लोगों का ध्यान केंद्रित करवाते हुए करण कहते हैं कि ‘उन्होंने उन पर टिप्पणी की। लेकिन अगर वीडियो को देखेंगे तो होस्ट उनसे कहता है कि आपकी हिंदी इतनी अच्छी है कि आपको अवॉर्ड मिलना चाहिए है ना करण भाई?’
टीवी एक्टर कहते हैं कि ‘होस्ट उनसे पूछ रहा था और उनका जवाब उसको था कि तू घर ले जा अवॉर्ड। वो एक व्यंग था कि उसके साथ स्टेज पर फ्लर्ट ना करो।’ करण यहीं नहीं रुकते हैं वो होस्ट के रिप्लाई की ओर भी ध्यान खींचते हैं और कहते हैं कि उसने जवाब दिया कि अरे मैं इसको घर ले जाऊं? ये उसका कमेंट था। करण आगे कहते हैं कि ‘अगर उसे उसकी बातों का बुरा नहीं लगा तो लगना चाहिए था। उन्होंने उससे कभी नहीं बोला।’
करण ने मांगी माफी!
करणवीर बोहरा वीडियो में आगे माफी भी मांगते हुए नजर आते हैं। वो इसमें कहते दिखते हैं कि ‘अगर उनकी बातों से किसी को भी दुख हुआ है या ठेस पहुंची है तो वो इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और मांगने की बात कहते हैं।’ एक्टर ने माफी मांगकर मामले को खत्म करने की बात भी कही है। इस मामले को लेकर एक्टर ने कहा कि वो माफी तो मांगते हैं मगर इस पर सॉरी नहीं हैं। क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। एक्टर मानते हैं कि सौंदस को होस्ट ने ऑब्जेक्टिफाई किया है तो उन्होंने गलत समझा है। इसके साथ ही करण अंत में ये भी कहते हैं कि ‘अगर उन्हें हिंदी नहीं आती है तो वो इसे सीखें और फिर अगर अब भी वीडियो पोस्ट करना चाहती हैं तो होस्ट के लिए बनाएं।’