Khatron Ke Khiladi 10 First Round Elimination contestant Name Leaked: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10 वें सीजन का जल्द ही धमाकेदार आगाज होने वाला है। मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 10 के लिए बुल्गेरिया में शूटिंग भी शुरू कर दी है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग से लेकर कंटेस्टेंट्स की मस्ती तक की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि खतरों के खिलाड़ी का पहला एलिमिनेशन राउंड भी पूरा चुका है।

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सीजन के पहले एविक्शन में बाहर हो गई हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि पहले स्टंट में ही रानी को फियर फंदा मिला था, जिसके बाद वह शो से एलिमिनेट हो गईं।

शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ में ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्टर करण पटेल (Karan Patel), ‘नागिन’ एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), कॉमेडियन बलराज सयाल, मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश येलांडे, शिविन नारंग और आर जे मलिष्का जैसे सितारे खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस सीजन में बीते सीजन की तुलना में ज्यादा खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे। शो को इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं।

[bc_video video_id=”6070354240001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रानी चटर्जी की बात करें तो वह भोजपुरी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। रानी ने साल 2003 में भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी संग डेब्यू किया था। अबतक वह करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)