Khatron Ke Khiladi 10: एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 अपने लॉन्च के साथ ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। रोहित शेट्टी के इस शो में दर्शकों को जबरदस्त टास्क के साथ ही नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी रोहित कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार शो में कुछ ऐसा होना है जिससे सबके होश उड़ जाएंगे।

दरअसल शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में होस्ट रोहित शेट्टी शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश का फोन कुचलते हुए नजर आ रहे हैं। हुआ यूं कि शो से नॉमिनेटेड प्रतियोगियों को खुद को बचाने के लिए एक टास्क दिया गया था। टास्क के दौरान कुछ बॉक्स के अंदर कोड का उपयोग करके प्रतियोगियों को तीन फोन अनलॉक करने की आवश्यकता थी। चूंकि तेजस्वी तीनों बॉक्सों को अनलॉक करने में असमर्थ थीं और काफी बुरी तरह टास्क में परफॉर्म कर पाईं जिसके कारण रोहित शेट्टी ने मेजबान टीम के प्रतियोगियों के सामने मिक्सर-ग्राइंडर में तेजस्वी का निजी फोन कुचल दिया।

रोहित शेट्टी द्वारा ऐसा करने पर तेजस्वी काफी नाराज नजर आईं और कसम खाई कि अब कभी दौबारा रोहित शेट्टी के साथ बात नहीं करेंगी। वहीं सोशल मीडिया पर तेजस्वी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एयरपोर्ट के बाहर अपना सामान लिए नजर आ रही हैं। जिसके बाद से ये अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि शायद तेजस्वी शो से बाहर हो गई हैं। इस बत में कितनी सच्चाई है ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। वहीं इससे पहले के टास्क में भी स्वरागिनी एक्ट्रेस ने काफी औसत दर्जे का प्रदर्शन किया था जिसके चलते रोहित काफी ज्यादा खफा नजर आए थे।

मालूम हो कि खतरों के खिलाड़ी 10 का हाल ही में प्रीमियर हुआ था जहां रोहित शेट्टी डर की यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं वहीं इस बार उनके छात्रों में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, अमृता, आरजे मलिष्का, तेजस्वी प्रकाश, शिविन नारंग, अदा खान, धर्मेश, बलराज सयाल, शिविन नारंग शामिल हैं। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश अपनी बातों से शो का माहौल काफी हल्का बनाने का काम करती हैं जिसके चलते रोहित शेट्टी उन्हें शो में सबसे ज्यादा बोलने वाली लड़की घोषित कर चुके हैं।