Khatron Ke Khiladi: करण पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में करण बहुत ही गुस्से में नजर आ रहे हैं। करण पटेल गुस्से में कभी कमर पर हाथ रखते दिखते हैं तो कभी उंगली दिखा कर धमकी देते दिखते हैं। दरअसल, इस वीडियो में करण एक आदमी पर बेहद नाराज हो रहे हैं, जिसकी वजह से एक स्ट्रीट डॉग की जान चली गई।
कुत्ता बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग में घुस आया जिस वजह से उसे मार कर भगा दिया गया। करण को जब इस बारे में खबर हुई तो करण बहुत खफा हो गए और एक वीडियो के जरिए उस व्यक्ति को धमकाते नजर आए जिसकी वजह से एक बेजुबान की मौत हो गई।
करण ने वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि वह इस वक्त भारत में नहीं हैं। करण स्टंट्स रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए इस वक्त बुलगारिया में हैं। ऐसे में करण ने माध्यम इंस्टाग्राम को बनाया और अपना क्रोध सबके सामने रखा।
करण वीडियो में कहते सुने जाते हैं- ‘आप जानते हैं लकी, पूअर डॉग..जिस कुत्ते को उन्होंने बेरहमी से मारा था, क्योंकि वह बरसात से बचने के लिए बिल्डिंग में आ घुसा था। वो आज मर गया है। और मिस्टर भाटिया…मैं आपको अब अल्टिमेटम देता हूं मैं इस वक्त कंट्री में नहीं हूं। लेकिन जिस दिन मैं वापस आया तो अगर आपकी हालत मैंने उस कुत्ते से बदतर न कर दी तो मैं भी दो बा….।’ देखें पूरा वीडियो…
https://www.instagram.com/p/B05cqZenKZj/
बता दें, करण पटेल टीवी का जाना माना चेहरा हैं। करण टीवी शो ये है मोहब्ते से काफी पॉपुलर हुए। अब करण जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी नजर आएंगे।