Khatron Ke Khiladi 10 Full Contestants List Leaked: खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के नया सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। दर्शक खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) के लिए बेहद उत्साहित हैं। जब से शो के ऑनएयर होने की खबरें सामने आई हैं तभी से फैन्स जानना चाहते हैं कि शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स कौन से हैं? इसके अलावा फैन्स के मन में सवाल है कि आखिर खतरों के खिलाड़ी का 10 वां सीजन कौन होस्ट करेगा। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में खतरों से खेलते हुए नजर आने वाले सितारों का नामों का खुलासा हो चुका है। इस लिस्ट में भोजपुरी, नागिन, बिग बॉस से लेकर टीवी के कुछ पॉपुलर स्टार्स के नाम शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में एंट्री लेने वालों में ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्टर करण पटेल (Karan Patel), ‘नागिन’ एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), कॉमेडियन बलराज सयाल, मराठी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश येलांडे, शिविन नारंग, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), आर जे मलिष्का के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस सीजन में बीते सीजन की तुलना में ज्यादा खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे।
https://www.instagram.com/p/B0OEi5KhJOd/
खतरों के खिलाड़ी के बीते सीजन में भी कई पॉपुलर स्टार्स ने एंट्री ली थी। इस लिस्ट में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक, सिंगर आदित्य नारायण, विकास गुप्ता, शमिता शेट्टी, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष, श्रीसंत समेत कई नाम शामिल हैं। खतरों के खिलाड़ी 9 के विजेता कोरियोग्राफर पुनीत पाठक रहे थे। बता दें कि बीते सीजन की तरह इस बार भी शो को होस्ट रोहित शेट्टी ही करेंगे। खबरों की मानें तो जल्द ही शो के क्रू-मेंबर्स और सभी कंटेस्टेंट्स शूटिंग के लिए बुल्जारिया के लिए उड़ान भरने वाले हैं।