Khatron Ke Khiladi 10 contestants list: कलर्स पर आने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही इस सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट का खुलासा हुआ है। रोहित शेट्टी के इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं और यही वजह है सभी शो के कंटेस्टेंट्स को जानने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। रोमांच, साहस, मनोरंजन और चुनौतियों से भरा यह शो अगले माह यानी अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यहां हम आपको सीजन 10 में आने वाले उन सभी खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन पर अब शो-मेकर्स की मुहर लग चुकी है। वहीं दूसरी ओर ये भी खबर सुनने में आई है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 के सभी कंटेस्टेंट 1 अगस्त को डेढ़ महीने की लंबी शूटिंग के लिए बुल्गारिया जा रहे हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग शो में हिस्सा लेने वाले 10 कंटेस्टेंट्स के नाम।

एक वीर की अरदास वीरा, इंटरनेट वाला लव और इश्क में मनमर्जियां जैसे शो में नजर आ चुके टीवी स्टार शिविन नारंग पहली बार किसी रिएलिटी शो में हिस्सा ले रहे हैं।

‘नागिन’ में शिवन्या की बहन का किरदार निभानी वाली स्टार अदा खान इस टीवी शो में एंट्री करने वाली है।

आर जे मलिष्का अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह एफएम पर अपने शो में तमाम मुद्दों को उठाती हैं।  रेडियो की मशहूर आर इस बार  इस टीवी शो में हिस्सा ले रही हैं।

स्वरागिनी, सिलसिला बदलते रिश्तों का, पहरेदार पिया फेम स्टार तेजस्वी प्रकाश भी चुनौतियों भरे रोहित शेट्टी के शो में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं।

फिल्म राजी में आलिया भट्ट की भाभी का किरदार अदा कर चुकी टीवी स्टार अमृता खानविलकर भी इस शो में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले वह अनिल कपूर के शो 24, नच बलिए, डांस इंडिया डांस में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

डांस इंडिया डांस, एक लेवल, डांस प्लस, डांस के सुपरस्टार में अपना जौहर दिखा चुके मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश भी इस टीवी शो में हिस्सा लेने वाले हैं।

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी रोहित शेट्टी के टीवी शो में दिखाई देने वाली है।

ये हैं मोहब्बतें को अलविदा कह चुके टीवी स्टार करण पटेल अब खतरों से खेलते नजर दिखाई देंगे।

करण पटेल।

कॉमेडी और सिंगिंग में अपने हुनर का तड़का लगा चुके सेलिब्रिटी बलराज सयाल भी खतरों के खिलाड़ी में अपने हौंसलों को परीक्षण करते नजर आएंगे।

धारावाहिक और फिल्म में काम करने के बाद करिश्मा तन्ना अब टीवी रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं।