KGF Movie Review and Release Updates: साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते एक साथ कई सारी फिल्में कमाई करने आ चुकी हैं। फिल्म KGF 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। वहीं इस फिल्म के साथ मारी 2, कन्ना, सिलुक्कुवरुपत्ति सिंगम, अदंगा मारू और अंतरिक्षम रिलीज हो चुकी हैं। क्रिसमस हफ्ते में ऑडियंस के लिए सिनेमाघरों में इतने सारे ऑप्शन आ चुके हैं। यहां एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सभी फिल्में मौजूद हैं।
KGF की बात करें, तो इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी एक स्पेशल सॉन्ग KGF में डाला गया है। इस वजह से भी फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखी है। ऐसे में दर्शक ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। बता दें, साउथ इंडियन फिल्म KGF कन्नड़ में बनी है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में मुख्य कलाकार यश हैं। यश के साथ KGF में श्रीनिधि, अनंतनाग, तमन्ना भाटिया भी हैं। जानिए फिल्म को ऑडियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा इस हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी सिनेमाघरों में आई है। थिएटर्स में जीरो कैसा प्रदर्शन कर रही है जानिए, यहां क्लिक कीजिए Zero Movie Review, Box Office Collection Day 1 Updates: Shahrukh की ‘Zero’ सोशल मीडिया पर हुई लीक! फैन्स हुए हैरान


रिपोर्ट्स के अनुसार, केजीएफ फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और हॉलीवुड एक्शन फिल्म मैड मैक्स की याद दिलाती है क्योंकि फिल्म पीरियड ड्रामा होने के साथ ही जबरदस्त एक्शन से भरपूर है।
केजीएफ को भारत भर में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन हिंदी में 7 करोड़ और बाकी भाषाओं में 25 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। इसी के साथ फि्ल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है।
यश इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो शू पॉलिश करने वाले बच्चे से लेकर क्राइम की दुनिया में कदम रखता है। मि. एंड मिसेज़ रामाचारी और मास्टरपीस जैसी फिल्मों के बाद यश को इस फिल्म में भी काफी पसंद किया जा रहा है।
केजीएफ के अलावा साउथ इंडिया में इस बार और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। मारी 2, कन्ना, सिलुक्कुवरुपत्ति सिंगम, अदंगा मारू और अंतरिक्षम रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में ये फिल्में शाहरुख खाना की फिल्म ZERO को काफी टफ कॉम्पिटीशन दे रही हैं। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि वह कौनसी फिल्म देखने सिनेमाघर जाएं।
कयास लगाए जा रहे हैं पहले दिन फिल्म 10 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 4 करोड़ और ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 25 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 से 100 करोड़ रूपय हो सकता है।
यश की फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात कीजाए तो माना जा रहा है कि अपने पहले दिन में फिल्म अच्छी खासी मोटी रकम कमा सकती है। केजीएफ टोटल 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
फैन्स का कहना है कि फिल्म देखते वक्त आंख तक नहीं झपक पाएंगे।
ट्वीट कर बता रहे फैन्स KGF के लिए अफवाह उड़ा रहे कुछ लोग...
दर्शक बोले ऐसी फिल्में प्राउड फील कराती हैं....
यश के फैन्स उनकी फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने पहुंचे। ऐसे में फैन्स ने यश की फिल्म के चैप्टर वन को विनर कहना शुरू कर दिया है। केजीएफ को ऑडियंस का बहुत अच्छ रिएक्शन मिल रहा है।
साउथ एक्टर यश की फैन फॉलोइंग काफी है। ऐसे में देखें यश के फैन्स सोशल मीडिया पर दर्शकों से क्या रिक्वेस्ट कर रहे हैं...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ हाउसफुल जा रही है। यश के फैंस फिल्म के लिए लंबी कतार लगाए हुए हैं। फिल्म पंडितों की मानें तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी।
केजीएफ का पहला भाग बेहद शानदार बताया जा रहा है। ट्विटर पर इस फिल्म की तारीफों की बाढ़ सी आ गई है।...
केजीएफ के पब्लिक रिव्यूज में कहा जा रहा फिल्म के विजुअल्स बहुत अच्छे हैं। वहीं फिल्म का म्यूजिक भी बहुत बढ़िया है। फैन्स ने फिल्म के चैप्टर 1 को बेस्ट कहा है। वहीं दर्शक अब कह रहे हैं कि उन्हें चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है।
केजीएफ के फैन्स सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं कि निगेटिव रिव्यूज को पड़ कर फिल्म न देखने का फैसला न लें। फैन्स के ट्वीट कर बता रहे हैं कि यश की ये फिल्म जबरदस्त है।
फिल्म के डायलॉग से लेकर एक्टर्स, डायरेक्ट, म्यूजिक को काफी सराहा जा रहा है, यहां देखें कुछ इस तरह सामने आ रहे पब्लिक रिव्यू..
शाहरुख खान की फिल्म को बाकी साउथ इंडियन फिल्में कड़ी टक्कर दे रही हैं...
केजीएफ, मारी, पड़ी, अंतरिक्षम और ZERO के बीच काटे की टक्ककर चल रही है। ये सभी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। फैन्स के लिए तो एंटरटेनमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शन हो गए हैं। वहीं फिल्मों के बीच में टफ कॉम्पिटीशन भी जारी है। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद कुछ फैन्स के रिव्यूज सामने आ रहे हैं। इनमें सभी साउथ इंडियन फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। वहीं शाहरुख की फिल्म को एवरेज बताया गया है।
हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए शाहरुख खान फिल्म जीरो लाए हैं। 'जीरो' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में सिनेमाघरों में KGF और ZERO की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
बता दें, इससे पहले साउथ सिनेमा की कई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर दिया गया था। फिल्म 'सरकार', ' 'टैक्सीवाला', और 2.0 भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थी। हालांकि इन पाइरेसी साइट्स को वक्त रहते ब्लॉक कर दिया जाता है। बावजूद इसके ये साइट्स फिर से अवतरित हो जाती हैं। इस तरह की साइट्स हर बार नए डोमेन के साथ दोबारा सामने आ जाती हैं और फिल्में लीक कर देती हैं।
एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट करते हुए इस खबर के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया था कि फिल्म केजीएफ लीक हो गई है। इस ट्वीट के सामने आने के बाद तुरंत एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गोवदा ने इसे अफवाह करार देते हुए खबर को नकारा। उन्होंने इस दौरान बताया कि यह खबर सिर्फ एक अफवाह है। कार्तिक ने बताया कि फिल्म बिलकुल सेफ और सिक्योर है।
पिछले कुछ वक्त से साउथ की कई फिल्में रिलीज होते के साथ ही ऑनलाइन लीक हो जा रही हैं। ऐसे में संदेह जताया जा रहा था कि फिल्म केजीएफ के साथ भी ऐसा हो सकता है। तभी खबर आई कि यश की फिल्म केजीएफ लीक हो गई है। एक जर्नलिस्ट ने इस बाबत एक ट्वीट किया था। लेकिन तभी फिल्म के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर ने ने इस खबर को गलत बताया।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन कर रही है जानिए.....Zero Movie Review, Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: Shahrukh की 'Zero' सोशल मीडिया पर हुई लीक! फैन्स हुए हैरान
केजीएफ के अलावा साउथ इंडिया में इस बार और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं इस फिल्म के आगे टफ कॉम्पिटीशन के तौर पर शाहरुख खाना की फिल्म ZERO रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि वह कौनसी फिल्म देखने सिनेमाघर जाएं।
फैन्स फिल्म को लेकर इतने उतावले हैं कि फिल्म के सेकिंड हाफ में ही मेसेज में एक दूसरे को बता रहे हैं कि फिल्म उन्हें कैसी लगी...
फैन्स फिल्म को लेकर इतने उतावले हैं कि फिल्म के सेकिंड हाफ में ही मेसेज में एक दूसरे को बता रहे हैं कि फिल्म उन्हें कैसी लगी...
फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में शोज हउसफुल जा रहे हैं...
दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म का रिव्यू देना भी शुरू कर चुके हैं...
फिल्म में मुख्य भूमिका में यश, श्रीनिधि शेट्टी, रामया कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोकेन, अच्युत रावमेन लीड में हैं। Homabale Films production में बनी KGF को प्रशांत नील ने डायरेक्ट और विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के लिए रवि बासरुर ने अपना म्यूजिक दिया है। यह फिल्म दो भागों में बनी है। इसे केजीएफ का चेप्टर एक कहा जा रहा है।
हिंदी बेल्ट में फिल्म एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट की गई है। वहीं डिस्ट्रीब्यूशन का काम AA फिल्म्स को सौंपा गया। यह फिल्म कुल पांच भाषाओं में रिलीज की गई है। हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और और मलयालम में फिल्म रिलीज हुई है। इसके अलावा चाइनीज जैपनीज में भी फिल्म का लुत्फ दर्शक उठा सकते हैं।
यह फिल्म प्रशांत नील ने डायरेक्ट की है। यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित है जिसे दो भागों में बनाया गया है।
फिल्म केजीएफ को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली। लोग इस फिल्म को देखने के लिए कुछ इस तरह से क्रेजी नजर आए कि फिल्म केजीएफ के लिए एडवांस बुकिंग की गईं। यह कन्नड़ फिल्म देशभर में 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म 1200 स्क्रीन्स के साथ हिंदी भाषा में और 1000 स्क्रीन्स पर साउथ इंडियन मार्किट पर उतरी है।