KGF Movie Review and Release Updates:  साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते एक साथ कई सारी फिल्में कमाई करने आ चुकी हैं। फिल्म KGF 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। वहीं इस फिल्म के साथ मारी 2, कन्ना, सिलुक्कुवरुपत्ति सिंगम, अदंगा मारू और अंतरिक्षम रिलीज हो चुकी हैं। क्रिसमस हफ्ते में ऑडियंस के लिए सिनेमाघरों में इतने सारे ऑप्शन आ चुके हैं। यहां एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सभी फिल्में मौजूद हैं।

KGF की बात करें, तो इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी एक स्पेशल सॉन्ग KGF में डाला गया है। इस वजह से भी फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखी है। ऐसे में दर्शक ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। बता दें, साउथ इंडियन फिल्म KGF कन्नड़ में बनी है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में मुख्य कलाकार यश हैं। यश के साथ KGF में श्रीनिधि, अनंतनाग, तमन्ना भाटिया भी हैं। जानिए फिल्म को ऑडियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा इस हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी सिनेमाघरों में आई है। थिएटर्स में जीरो कैसा प्रदर्शन कर रही है जानिए, यहां क्लिक कीजिए Zero Movie Review, Box Office Collection Day 1 Updates: Shahrukh की ‘Zero’ सोशल मीडिया पर हुई लीक! फैन्स हुए हैरान

Live Blog

KGF Movie Review and Release LIVE Updates: 

18:35 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ के एक्शन सीक्वेंस को खूब पसंद कर रहे हैं लोग

रिपोर्ट्स के अनुसार, केजीएफ फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और हॉलीवुड एक्शन फिल्म मैड मैक्स की याद दिलाती है क्योंकि फिल्म पीरियड ड्रामा होने के साथ ही जबरदस्त एक्शन से भरपूर है।

17:42 (IST)21 Dec 2018
जीरो को टक्कर दे सकती है केजीएफ, पहले दिन कर सकती है 30 करोड़ से अधिक की कमाई

केजीएफ को भारत भर में लगभग 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन हिंदी में 7 करोड़ और बाकी भाषाओं में 25 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। इसी के साथ फि्ल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। 

17:14 (IST)21 Dec 2018
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश को गैंग्स्टर के रोल में पसंद कर रहे हैं लोग

यश इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो शू पॉलिश करने वाले बच्चे से लेकर क्राइम की दुनिया में कदम रखता है। मि. एंड मिसेज़ रामाचारी और मास्टरपीस जैसी फिल्मों के बाद यश को इस फिल्म में भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

16:29 (IST)21 Dec 2018
'जीरो' को मिल रही कड़ी टक्कर...

केजीएफ के अलावा साउथ इंडिया में इस बार और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। मारी 2, कन्ना, सिलुक्कुवरुपत्ति सिंगम, अदंगा मारू और अंतरिक्षम रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में ये फिल्में शाहरुख खाना की फिल्म ZERO को काफी टफ कॉम्पिटीशन दे रही हैं। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि वह कौनसी फिल्म देखने सिनेमाघर जाएं।

15:08 (IST)21 Dec 2018
जानिए वर्ल्डवाइड इतना कमाई कर सकती है यश की KGF

कयास लगाए जा रहे हैं पहले दिन फिल्म 10 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 4 करोड़ और ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 25 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 से 100 करोड़ रूपय हो सकता है।

15:02 (IST)21 Dec 2018
पहले दिन KGF कर सकती है इतनी कमाई..

यश की फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात कीजाए तो माना जा रहा है कि अपने पहले दिन में फिल्म अच्छी खासी मोटी रकम कमा सकती है। केजीएफ टोटल 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

14:30 (IST)21 Dec 2018
किए जा रहे दावे- फिल्म KGF देखते वक्त नहीं करेगा आंखें झपकाने का मन

फैन्स का कहना है कि फिल्म देखते वक्त आंख तक नहीं झपक पाएंगे।

14:25 (IST)21 Dec 2018
ट्वीट कर बता रहे फैन्स KGF के लिए अफवाह उड़ा रहे कुछ लोग...

ट्वीट कर बता रहे फैन्स KGF के लिए अफवाह उड़ा रहे कुछ लोग...

13:46 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ के फैन्स कह रहे प्राउड फील कराती है फिल्म....

दर्शक बोले ऐसी फिल्में प्राउड फील कराती हैं....

13:44 (IST)21 Dec 2018
विनर है KGF चैप्टर 1, फैन्स दे रहे फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन

यश के फैन्स उनकी फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने पहुंचे। ऐसे में फैन्स ने यश की फिल्म के चैप्टर वन को विनर कहना शुरू कर दिया है। केजीएफ को ऑडियंस का बहुत अच्छ रिएक्शन मिल रहा है।

13:39 (IST)21 Dec 2018
यश के फैन्स सिनेमा दर्शकों से कर रहे रिक्वेस्ट

साउथ एक्टर यश की फैन फॉलोइंग काफी है। ऐसे में देखें यश के फैन्स सोशल मीडिया पर दर्शकों से क्या रिक्वेस्ट कर रहे हैं...

 

13:31 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ के लिए क्रेजी हुए फैंस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ हाउसफुल जा रही है। यश के फैंस फिल्म के लिए लंबी कतार लगाए हुए हैं। फिल्म पंडितों की मानें तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी।

13:12 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ का फर्स्ट हाफ है शानदार, फैन्स कर रहे जी भर कर तारीफें...

केजीएफ का पहला भाग बेहद शानदार बताया जा रहा है। ट्विटर पर इस फिल्म की तारीफों की बाढ़ सी आ गई है।...

12:35 (IST)21 Dec 2018
फैन्स की नजरों में KGF 'चैप्टर 1' हिट, अब ऑडियंस को दूसरे 'चैप्टर' का इंतजार

केजीएफ के पब्लिक रिव्यूज में कहा जा रहा फिल्म के विजुअल्स बहुत अच्छे हैं। वहीं फिल्म का म्यूजिक भी बहुत बढ़िया है। फैन्स ने फिल्म के चैप्टर 1 को बेस्ट कहा है। वहीं दर्शक अब कह रहे हैं कि उन्हें चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है।

12:32 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ फैन्स कर ऑडियंस से कर रहे ये दरख्वास्त...

केजीएफ के फैन्स सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं कि निगेटिव रिव्यूज को पड़ कर फिल्म न देखने का फैसला न लें। फैन्स के ट्वीट कर बता रहे हैं कि यश की ये फिल्म जबरदस्त है।

12:27 (IST)21 Dec 2018
डायलॉग से लेकर डायरेक्शन और म्यूजिक तक KGF का 'चैप्टर 1' बना 'नंबर 1'!

फिल्म के डायलॉग से लेकर एक्टर्स, डायरेक्ट, म्यूजिक को काफी सराहा जा रहा है, यहां देखें कुछ इस तरह सामने आ रहे पब्लिक रिव्यू..

12:16 (IST)21 Dec 2018
क्या फीका पड़ रहा है साउथ इंडियन फिल्मों के आगे 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का प्रदर्शन?

शाहरुख खान की फिल्म को बाकी साउथ इंडियन फिल्में कड़ी टक्कर दे रही हैं...

12:14 (IST)21 Dec 2018
शाहरुख की ZERO को माना जा रहा एवरेज!

केजीएफ, मारी, पड़ी, अंतरिक्षम और ZERO के बीच काटे की टक्ककर चल रही है। ये सभी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। फैन्स के लिए तो एंटरटेनमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शन हो गए हैं। वहीं फिल्मों के बीच में टफ कॉम्पिटीशन भी जारी है। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद कुछ फैन्स के रिव्यूज सामने आ रहे हैं। इनमें सभी साउथ इंडियन फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। वहीं शाहरुख की फिल्म को एवरेज बताया गया है।

12:09 (IST)21 Dec 2018
KGF और ZERO के बीच है कड़ा मुकाबला...

हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए शाहरुख खान फिल्म जीरो लाए हैं। 'जीरो' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में सिनेमाघरों में KGF और ZERO की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

12:03 (IST)21 Dec 2018
पहले भी हो चुकी हैं फिल्में ऑनलाइन लीक...

बता दें, इससे पहले साउथ सिनेमा की कई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर  दिया गया था। फिल्म 'सरकार', ' 'टैक्सीवाला', और 2.0 भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थी। हालांकि इन पाइरेसी साइट्स को वक्त रहते ब्लॉक कर दिया जाता है। बावजूद इसके ये साइट्स फिर से अवतरित हो जाती हैं। इस तरह की साइट्स हर बार नए डोमेन के साथ दोबारा सामने आ जाती हैं और फिल्में लीक कर देती हैं।

11:45 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ को लेकर सामने आई खबरें कि लीक हो गई है फिल्म!

एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट करते हुए इस खबर के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया था कि फिल्म केजीएफ लीक हो गई है। इस ट्वीट के सामने आने के बाद तुरंत एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गोवदा ने इसे अफवाह करार देते हुए खबर को नकारा। उन्होंने इस दौरान बताया कि यह खबर सिर्फ एक अफवाह है। कार्तिक ने बताया कि फिल्म बिलकुल सेफ और सिक्योर है।

11:43 (IST)21 Dec 2018
तो क्या लीक हो गई KGF?

पिछले कुछ वक्त से साउथ की कई फिल्में रिलीज होते के साथ ही ऑनलाइन लीक हो जा रही हैं। ऐसे में संदेह जताया जा रहा था कि फिल्म केजीएफ के साथ भी ऐसा हो सकता है। तभी खबर आई कि यश की फिल्म केजीएफ लीक हो गई है। एक जर्नलिस्ट ने इस बाबत एक ट्वीट किया था। लेकिन तभी फिल्म के एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर ने ने इस खबर को गलत बताया।

11:33 (IST)21 Dec 2018
केजीएफ के अलावा शाहरुख खान की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन कर रही है जानिए.....

शाहरुख खान की फिल्म जीरो सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन कर रही है जानिए.....Zero Movie Review, Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: Shahrukh की 'Zero' सोशल मीडिया पर हुई लीक! फैन्स हुए हैरान

11:16 (IST)21 Dec 2018
ZERO और KGF में कन्फ्यूज हो रहे दर्शक, दोनों फिल्मों के बीच है टफ कॉम्पिटीशन

केजीएफ के अलावा साउथ इंडिया में इस बार और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं इस फिल्म के आगे टफ कॉम्पिटीशन के तौर पर शाहरुख खाना की फिल्म ZERO रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि वह कौनसी फिल्म देखने सिनेमाघर जाएं। 

10:54 (IST)21 Dec 2018
'वर्ड ऑफ माउथ' से इंप्रेस हो रहे KGF के दर्शक

फैन्स फिल्म को लेकर इतने उतावले हैं कि फिल्म के सेकिंड हाफ में ही मेसेज में एक दूसरे को बता रहे हैं कि फिल्म उन्हें कैसी लगी...

10:54 (IST)21 Dec 2018
'वर्ड ऑफ माउथ' से इंप्रेस हो रहे KGF के दर्शक

फैन्स फिल्म को लेकर इतने उतावले हैं कि फिल्म के सेकिंड हाफ में ही मेसेज में एक दूसरे को बता रहे हैं कि फिल्म उन्हें कैसी लगी...

10:44 (IST)21 Dec 2018
KGF HOUSEFUL.....

फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में शोज हउसफुल जा रहे हैं...

10:43 (IST)21 Dec 2018
फिल्म को लेकर क्या है दर्शकों की राय जानिए..

दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म का रिव्यू देना भी शुरू कर चुके हैं...

10:40 (IST)21 Dec 2018
दो भागों में बनी है KGF, 21 दिसंबर को रिलीज हुआ 'चैप्टर 1'

फिल्म में मुख्य भूमिका में यश, श्रीनिधि शेट्टी, रामया कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोकेन, अच्युत रावमेन लीड में हैं। Homabale Films production में बनी KGF को प्रशांत नील ने डायरेक्ट और विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के लिए रवि बासरुर ने अपना म्यूजिक दिया है। यह फिल्म दो भागों में बनी है। इसे केजीएफ का चेप्टर एक कहा जा रहा है।

10:33 (IST)21 Dec 2018
हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज हुई है एक्टर यश की फिल्म KGF

हिंदी बेल्ट में फिल्म एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट की गई है। वहीं डिस्ट्रीब्यूशन का काम AA फिल्म्स को सौंपा गया। यह फिल्म कुल पांच भाषाओं में रिलीज की गई है। हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और और मलयालम में फिल्म रिलीज हुई है। इसके अलावा चाइनीज जैपनीज में भी फिल्म का लुत्फ दर्शक उठा सकते हैं।

10:30 (IST)21 Dec 2018
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी है फिल्म KGF

यह फिल्म प्रशांत नील ने डायरेक्ट की है। यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित है जिसे दो भागों में बनाया गया है।

10:28 (IST)21 Dec 2018
फैन्स पर दिख रहा फिल्म का जबरदस्त क्रेज, इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई KGF

फिल्म केजीएफ को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली। लोग इस फिल्म को देखने के लिए कुछ इस तरह से क्रेजी नजर आए कि फिल्म केजीएफ के लिए एडवांस बुकिंग की गईं। यह कन्नड़ फिल्म देशभर में 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म 1200 स्क्रीन्स के साथ हिंदी भाषा में और 1000 स्क्रीन्स पर साउथ इंडियन मार्किट पर उतरी है।