KGF Box Office Collection Day 1: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।  एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से निकल कर पूरी दुनिया में रिकॉर्ड स्थापित किए थे। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब कन्नड़ भाषा में फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर वन’ भी ऐसी ही एक कोशिश मानी जा रही है। इसे मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी के अलावा चीनी और जापानी भाषाओं में भी बनाया गया है और फिल्म को दर्शकों का भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स। कर्नाटक का कोलार जिला सोने की खदानों के लिए जाना जाता है। इन्हीं खदानों के इर्द-गिर्द बुनी गई है फिल्म केजीएफ की कहानी।

केजीएफ के ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ गई थी। इस फिल्म को कर्नाटक और बेंगलुरू में ही 400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके अलावा फिल्म को अमेरिका और कनाडा में भी रिलीज़ किया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज़ के पहले दिन 15-20 करोड़ की कमाई कर सकती है। कई क्रिटिक्स के मुताबिक, ये फिल्म बाहुबली सीरीज़ को भी टक्कर दे सकती है।

Zero 1st Day Box Office Collection LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    16:48 (IST)22 Dec 2018
    फैन्स की नजरों में KGF 'चैप्टर 1' हिट, अब ऑडियंस को दूसरे 'चैप्टर' का इंतजार

    केजीएफ के पब्लिक रिव्यूज में कहा जा रहा फिल्म के विजुअल्स बहुत अच्छे हैं। वहीं फिल्म का म्यूजिक भी बहुत बढ़िया है। फैन्स ने फिल्म के चैप्टर 1 को बेस्ट कहा है। वहीं दर्शक अब कह रहे हैं कि उन्हें चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है।

    16:47 (IST)22 Dec 2018
    विनर है KGF चैप्टर 1, फैन्स दे रहे फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन

    यश के फैन्स उनकी फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने पहुंचे। ऐसे में फैन्स ने यश की फिल्म के चैप्टर वन को विनर कहना शुरू कर दिया है। केजीएफ को ऑडियंस का बहुत अच्छ रिएक्शन मिल रहा है।

    15:59 (IST)22 Dec 2018
    हिंदी में हुई है इतनी कमाई...

    ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म केजीएफ ने अपने पहले दिन में 2.10 करोड़ रुपए कमाए हैं। तरण ने फिल्म के आंकड़े अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं।

    15:46 (IST)22 Dec 2018
    लगाए जा रहे कयास, वर्ल्डवाइड इतना कमा सकती है फिल्म KGF

    कयास लगाए जा रहे हैं पहले दिन फिल्म 10 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 4 करोड़ और ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 25 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 से 100 करोड़ रूपय हो सकता है।

    15:32 (IST)22 Dec 2018
    फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की यहां...

    फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कर्नाटक में की है। फिल्म ने कर्नाटक में 12.50 करोड़ रुपए कमाए हैं।

    15:31 (IST)22 Dec 2018
    हिंदी बेल्ट में हुई इतनी कमाई...

    हिंदी बेल्ट में फिल्म केजीएफ ने करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई की है।

    15:27 (IST)22 Dec 2018
    इतने करोड़ रुपए की हुई KGF की कमाई

    रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। 

    14:44 (IST)22 Dec 2018
    KGF के लिए क्रेजी हुए फैंस

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ हाउसफुल जा रही है। यश के फैंस फिल्म के लिए लंबी कतार लगाए हुए हैं। फिल्म पंडितों की मानें तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी।

    14:21 (IST)22 Dec 2018
    5 भाषाओं में बनी है कन्नड़ फिल्म KGF

    लोग फिल्म में यश और उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज की गई है- हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम, तमिल।

    13:33 (IST)22 Dec 2018
    ऑनलाइन लीक के बाद कमाई में पड़ सकता है असर!

    ऐसे में माना जा रहा है कि केजीएफ जो कि फैन्स के बीच अच्छा प्रदर्शन कर रही है, कहीं न कहीं कलेक्शन के मामले में कमजोर साबित हो सकती है। इस फिल्म के जरिए एक्टर यश ने अपनी खास पहचान बनाई है।

    13:13 (IST)22 Dec 2018
    फैन्स दे रहे जानकारी, लीक हो गई फिल्म -कुछ करो......

    इसके चलते कुछ फैन्स केजीएफ की लीक की वजह से फिल्म की चिंता करते नजर आए। ट्विटर पर कुछ लोगों ने इस बाबत मेकर्स को जानकारी दी

    13:11 (IST)22 Dec 2018
    पाइरेसी साइट द्वारा किया गया नाक में दम!

    इस पायरेसी साइट द्वारा कई फिल्में लीक की गईं। हर बार इस साइट को ब्लॉक कराया जाता है, लेकिन तमिलरॉकर्स वापसी का कोई-न-कोई रास्ता ढूंढ निकालते हैं और नए डोमेन के साथ वापसी कर लेते हैं।

    12:46 (IST)22 Dec 2018
    तमिलरॉकर्स ने घटिया क्वॉलिटी में KGF की है लीक

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लीक वर्जन बहुत ही घटिया क्वॉलिटी का है। ऐसे में ये पाइरेटिड साइट इस तरह से फिल्मों का 'खून' कर रही है। खबरों के मुताबिक, तमिलरॉकर्स ने इस बाबत खुद क्लेम किया है कि इस बार उनका शिकार कौन सी फिल्म बनी है। 

    12:44 (IST)22 Dec 2018
    'तमिलरॉकर्स' का नहीं हुआ कुछ पक्का प्रबंध, ब्लॉक के बाद हर बार वापसी कर लेती है 'पाइरेसी साइट'

    21 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ मशहूर पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दी गई है। इस साइट द्वारा कई फिल्में लीक की गईं। हर बार इस साइट को ब्लॉक कराया जाता है, लेकिन तमिलरॉकर्स वापसी का कोई-न-कोई रास्ता ढूंढ निकालते हैं और नए डोमेन के साथ वापसी कर लेते हैं।

    12:28 (IST)22 Dec 2018
    KGF पर पड़ गई Tamilrockers की बुरी नजर, पाइरेसी साइट के प्रकोप से नहीं बच पाई यश की फिल्म

    रिलीज के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि इस हफ्ते क्रिसमस के वीक पर रिलीज हुई ये फिल्में ऑनलाइन लीक न हो जाएं। जिसका डर था वही हुआ, ऐसे में खबरें आ रही हैं कि स्टार यश की फिल्म KGF ऑनलाइन लीक कर दी गई है।

    12:26 (IST)22 Dec 2018
    केजीएफ के लिए फैन्स का क्रेज देखने लायक, फिल्म देखने के लिए लगी है लंबी कतार

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ हाउसफुल जा रही है। यश के फैंस फिल्म के लिए लंबी कतार लगाए हुए हैं। फिल्म पंडितों की मानें तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी।

    11:38 (IST)22 Dec 2018
    केजीएफ को माना जा रहा दमदार, शाहरुख की ZERO को माना जा रहा एवरेज!

    केजीएफ, मारी, पड़ी, अंतरिक्षम और ZERO के बीच काटे की टक्ककर चल रही है। ये सभी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। फैन्स के लिए तो एंटरटेनमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शन हो गए हैं। वहीं फिल्मों के बीच में टफ कॉम्पिटीशन भी जारी है। सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद कुछ फैन्स के रिव्यूज सामने आ रहे हैं। इनमें सभी साउथ इंडियन फिल्मों को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। वहीं शाहरुख की फिल्म को एवरेज बताया गया है।

    11:30 (IST)22 Dec 2018
    फैन्स की नजरों में KGF KE 'चैप्टर 1' हिट, अब ऑडियंस को दूसरे 'चैप्टर' का इंतजार

    केजीएफ के पब्लिक रिव्यूज में कहा जा रहा फिल्म के विजुअल्स बहुत अच्छे हैं। वहीं फिल्म का म्यूजिक भी बहुत बढ़िया है। फैन्स ने फिल्म के चैप्टर 1 को बेस्ट कहा है। वहीं दर्शक अब कह रहे हैं कि उन्हें चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार है।

    11:24 (IST)22 Dec 2018
    थिएटर्स में अपना अपना जलवा दिखा रहीं KGF और ZERO, फैन्स को पसंद आ रहीं दोनों फिल्में...

    हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए शाहरुख खान फिल्म जीरो लाए हैं। 'जीरो' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में सिनेमाघरों में KGF और ZERO की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 

    11:23 (IST)22 Dec 2018
    KGF दे रही शाहरुख खान की 'जीरो' को जबरदस्त टक्कर....

    केजीएफ के अलावा साउथ इंडिया में इस बार और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। मारी 2, कन्ना, सिलुक्कुवरुपत्ति सिंगम, अदंगा मारू और अंतरिक्षम रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे में ये फिल्में शाहरुख खाना की फिल्म ZERO को काफी टफ कॉम्पिटीशन दे रही हैं। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि वह कौनसी फिल्म देखने सिनेमाघर जाएं।

    11:22 (IST)22 Dec 2018
    वर्ल्डवाइड इतना कमाई कर सकती है साउथ एक्टर यश की फिल्म KGF

    कयास लगाए जा रहे हैं पहले दिन फिल्म 10 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 4 करोड़ और ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 25 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 40 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 से 100 करोड़ रूपय हो सकता है।

    11:13 (IST)22 Dec 2018
    कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश को गैंग्स्टर के रोल में पसंद कर रहे हैं लोग

    यश इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो शू पॉलिश करने वाले बच्चे से लेकर क्राइम की दुनिया में कदम रखता है। मि. एंड मिसेज़ रामाचारी और मास्टरपीस जैसी फिल्मों के बाद यश को इस फिल्म में भी काफी पसंद किया जा रहा है।

    10:50 (IST)22 Dec 2018
    कन्नड़ फिल्म KGF में जानिए कौन-कौन हैं मेन लीड में एक्टर...

    साउथ इंडियन फिल्म KGF कन्नड़ में बनी है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। फिल्म में मुख्य कलाकार यश हैं। यश के साथ KGF में श्रीनिधि, अनंतनाग, तमन्ना भाटिया भी हैं। जानिए फिल्म को ऑडियंस का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा इस हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी सिनेमाघरों में आई है।

    10:46 (IST)22 Dec 2018
    फिल्म के एक गाने में नजर आ रही हैं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय..

    फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का भी एक स्पेशल सॉन्ग KGF में डाला गया है। इस वजह से भी फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रखी है। ऐसे में दर्शक ये फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।

    10:32 (IST)22 Dec 2018
    KGF को झेलना पड़ रहा कड़ा कॉम्पिटीशन, सामने है रोमांस किंग शाहरुख की ZERO

    इस फिल्म के अलावा बॉक्स ऑफिस पर और भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें एक फिल्म रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' भी है। इसके अलावा धनुष की फिल्म मारी 2, कन्ना, ओडियान भी साथ में रिलीज़ हुई हैं। इसके चलते फिल्म को कड़ा कंपटीशन झेलना पड़ रहा है.

    10:26 (IST)22 Dec 2018
    फिल्म KGF का पहला चैप्टर देखने के बाद फैन्स कर रहे दूसरे चैप्टर का इंतजार

    फिल्म के पहले चैप्टर को देखने के बाद दर्शक इस फिल्म के दूसरे हिस्से का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म अनुराग कश्यप की क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और हॉलीवुड की एक्शन फिल्म मैड मैक्स का कॉम्बिनेशन है।

    10:25 (IST)22 Dec 2018
    कुछ ऐसे बुना गया है प्रशांत नील की फिल्म की कहानी का ताना-बाना

    फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जो बचपन में शू पालिश करता है और जवानी में मुंबई की अंडरवर्ल्ड दुनिया में कदम रखता है। इसके बाद उसे कोलार गोल्ड फील्ड्स में काम करने का मौका मिलता है और यही से उसकी ज़िंदगी बदल जाती है।