फिल्म KGF Chapter 2 के एक्टर मोहन जुनेजा का 7 मई की सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्टर लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और आज सुबह उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

मोहन जुनेजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, इसके अलावा वो कई हिन्दी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। केजीएफ चैप्टर वन में भी मोहन ने काम किया था, पार्ट वन में वो एक पत्रकार के रोल में नजर आए थे।

मोहन जुनेजा ने 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। उन्हें फिल्म ‘चेलता’ से पहचान मिली थी। साउथ की फिल्मों की बात करें तो मोहन तमिल, तेलुगु, मलयालम में फिल्में कर चुके हैं। हिंदी फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग का बोल बाला रह चुका है।