निर्देशक प्रशांत नील की KGF: चैप्टर 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। पहले इस फिल्म नेअंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं अब यह हिंदी दर्शकों के बीच तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जबकि हिंदी संस्करण 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है, केवल एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने 511 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलन ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “# KGFChapter2 ZOOMS पिछले सप्ताह हिन्दी में ₹400 करोड़ की कमाई की है। इस एलीट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली सैंडलवुड फिल्म (कन्नड़ सिनेमा, जिसे सैंडलवुड या चंदनवन के नाम से भी जाना जाता है।)” उन्होंने यह भी लिखा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ने 1095.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ शुक्रवार को अपने कलेक्शन में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी करने में सफल रही और इसके हिंदी संस्करण ने अनुमान के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। अब देखना ये होगा ये फिल्म कब तक 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है। हिंदी संस्करण ने 23वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई करते हुए अपना कुल कलेक्शन 401 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा दिया।

शुक्रवार को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने केजीएफ 2 द्वारा अब तक हासिल किए गए सभी बेंचमार्क को लिस्ट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “हिंदी संस्करण में भारत में पहले दिन ₹ 50 करोड़ पार, दूसरे दिन ₹ 100 करोड़ पार, तीसरे दिन ₹ 125 करोड़, चौथे दिन ₹ 150 करोड़* और ₹ 175 करोड़*, पांचवें दिन ₹ 200 करोड़, छठे दिन ₹ 225 करोड़ पार, सातवें दिन ₹ 250 करोड़, नौवें दिन ₹ 275 करोड़, ग्यारहवें दिन ₹ 300 करोड़, बारहवें दिन ₹ 325 करोड़, सोलहवें दिन ₹ 350 करोड़ और दिन 20 ₹ 375 करोड़ का व्यापार किया।”

यश और संजय दत्त की लीड रोल वाली फिल्म की अब तक की कुल कमाई 1034.85 करोड़ रुपये हो गई है। माना जा रहा था कि फिल्म उतनी नहीं चलेगी लेकिन यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड पर भी अपना जलवा दिखा रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा है तो यश की केजीएफ 2 जल्द ही आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ देगी।

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में: देश में हिंदी में बनी या हिंदी में डब होकर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में इनका नाम है-

रैंकफिल्मकुल कमाई (करोड़ रुपये में)
1बाहुबली 2510
2केजीएफ चैप्टर 2401.45
3दंगल387.38
4संजू342.53
5पीके340.8