KGF Box Office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के सातवें दिन भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक के पॉजिटिव कमेंट्स का फायदा मिला है। कन्नड़ फिल्म केजीएफ के ट्रेलर ने ही लोगों में उत्साह भर दिया था। जिस तरह से फिल्म का मेकर्स की ओर से प्रचार किया गया था, उससे भी साफ था कि KGF बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी। जहां केजीएफ से दर्शकों को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी, लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। KGF चैप्टर 1 का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रहा है और शाहरुख खान की ‘जीरो’ को कड़ी टक्कर मिल रही है।
जहां शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ की कमाई में बॉक्स ऑफिस पर हर दिन गिरावट हो रही है। वहीं यश की फिल्म KGF की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जबकि कन्नड़ वर्जन ने 68 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म के तेलुगू वर्जन ने पांच दिनों में 8 करोड़ रुपए की कमाई की है। KGF पहली ऐसी कन्नड़ फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके अलावा KGF कन्नड़ सिनेमा की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
‘KGF’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठवें दिन भी अच्छी कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 112 करोड़ 95 लाख रुपए हो गया है। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन करीब 5 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अब यश के फैन्स की निगाहें 150 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं। हालांकि आज सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज हुई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि ‘KGF’ और ‘सिंबा’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो सकती है।
Highlights
यश की केजीएफ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म रिलीज के सातवें दिन हिंदी भाषा में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई कर सकती है।
यश की फिल्म केजीएफ की शूटिंग में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी। जिसका नतीजा है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म के कमाई का आंकड़ा बढ़ा रहा है। फैन्स सोशल मीडिया पर टीम के मेहनत की तारीफ कर रहे हैं।
एक दर्शक ने लिखा- लंबे समये के बाद कोई अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। केजीएफ हमें तुम पर गर्व है। प्रशांत सर आपने जिस तरह से फिल्म का निर्देशन किया है वह काबिले-तारीफ है।
deleting_message
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश की फिल्म केजीएफ के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स को अमेजन प्राइम ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा है। जबकि हिंदी के राइट्स सोनी मैक्स और कन्नड़ भाषा के राइट्स को कलर्स कन्नड़ ने खरीदा है।
रणवीर सिंह की सिंबा आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यश की केजीएफ और सिंबा के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर हो सकती है। रिलीज के सात दिनों के बाद भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं, यही कारण है कि सिनेमाघरों में लगे शोज में ज्यादा गिरावट नहीं आई है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- भाई मैंने आपसे फिल्म देखने की सलाह मांगी थी। आपने केजीएफ देखने की सलाह दी, यह इस साल की सबसे अच्छी और शानदार फिल्म है। केजीएफ का जलवा बरकरार रहेगा।
लोगों का कहना है कि यश की फिल्म केजीएफ शानदार है। फिल्म में यश की एक्टिंग और परफॉर्मेंस पॉवर से भरपूर है। यही कारण है कि फिल्म ने जीरो को भी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया गया है।