KGF Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है। यही कारण है कि फिल्म केजीएफ की कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 22 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन हिंदी भाषा में 4 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इस हिसाब से केजीएफ ने अबतक का कुल 85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ को कन्नड़ भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ फिल्म केजीएफ को भारत में 2460 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जबकि हिंदी भाषा में फिल्म को करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा केजीएफ को 400 कन्नड़ और 400 तेलुगू ,100 तमिल और 60 मलयालम स्क्रीन्स पर उतारा गया है।

Zero Box Office Collection Day 5 Live Updates: Shahrukh की Zero ने मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, इतनी हुई कमाई

यश और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म KGF को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। केजीएफ के अलावा सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म ‘मारी-2’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ भी मौजूद है। सिनेमाघरों में कई रिलीज के बाद भी फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर अपनी ओर खींच रही है। सोशल मीडिया पर लोग केजीएफ को लेकर अपने रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं। लोगों ने कुछ वीडियोज भी साझा किए हैं जिसमें केजीएफ में यश की एंट्री होते ही लोग पर्दे के सामने नाचने लगते हैं।

Live Blog

15:56 (IST)26 Dec 2018
दूसरे पार्ट का इंतजार

यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले पार्ट को देखने के बाद दर्शकों को अब दूसरे पार्ट का भी इंतजार है।

14:43 (IST)26 Dec 2018
लोगों की राय

कन्नड़ फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने 81 करोड़ रुपए की कमाई की है। लोगों का कहना है कि साउथ एक्टर्स का अब कद बड़ रहा है, यही कारण है कि शाहरुख खान की फिल्म से ज्यादा यश की फिल्म कमा रही है।

13:53 (IST)26 Dec 2018
केजीएफ ने रचा इतिहास

केजीएफ कन्नड़ की पहली ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद यश के फैन्स बेहद उत्साहित हैं और फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ कर रहे हैं।

13:07 (IST)26 Dec 2018
हिंदी में जलवा

डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' का बजट 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' को हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है। हिंदी भाषा में केजीएफ ने मंगलवार तक कुल कमाई 16 करोड़ 45 लाख रुपए की है।

12:34 (IST)26 Dec 2018
तेलुगू में कमाई

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ ने 5 दिनों के भीतर 7 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म इस वीकेंड में तेलुगू भाषा में 15 करोड़ की कमाई कर लेगी।

11:58 (IST)26 Dec 2018
विदेश में भी धूम

केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील को एक फैन ने लिखा- सर आपकी केजीएफ की सफलता के लिए बहुत बधाई। मैं आपके परफेक्शन का फैन हूं। यूएसए में ज्यादा शोज उपलब्ध नहीं है। शुक्रिया एक अच्छी फिल्म देने के लिए।

11:35 (IST)26 Dec 2018
जीरो की जगह केजीएफ

यश के फैन्स का कहना है कि सिंबा भी कॉलीवुड फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है। आप लोग भी केजीएफ की तरह कुछ नया करने की कोशिश करिए। उम्मीद है कि लोग जीरो की जगह केजीएफ को देख रहे होंगे।

11:00 (IST)26 Dec 2018
एक से कई बार देख रहे लोग

केजीएफ को लोग एक बार से ज्यादा देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म को कई बार देखा जा सकता है इसके बावजूद भी मन भरता नहीं है

10:35 (IST)26 Dec 2018
केजीएफ ने जीरो को दी मात

कन्नड़ फिल्म केजीएफ का बजट करीब 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने अबतक 85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म जीरो का बजट 200 करोड़ रुपए का है लेकिन फिल्म अबतक केवल 69 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई है।

10:11 (IST)26 Dec 2018
केजीएफ का जलवा

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में पूछा कि आप फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं। लोगों ने ज्यादातर कमेंट्स केजीएफ को लेकर ही किया है।

09:42 (IST)26 Dec 2018
100 करोड़ के क्लब में एंट्री

कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त कमाई कर रही है। केजीएफ पहली ऐसी कोई फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेगी।

09:12 (IST)26 Dec 2018
कन्नड़ फिल्म का जलवा

बाहुबली के बाद 2.0 और अब सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ ने साबित कर दिया है कि हिंदी भाषाओं में क्षेत्रीय फिल्में अपने अवरोधों को तोड़ रही हैं। एक अच्छी फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती ही है।