KGF Box Office Collection Day 5: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है। यही कारण है कि फिल्म केजीएफ की कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अबतक 22 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन हिंदी भाषा में 4 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इस हिसाब से केजीएफ ने अबतक का कुल 85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ को कन्नड़ भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ फिल्म केजीएफ को भारत में 2460 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जबकि हिंदी भाषा में फिल्म को करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा केजीएफ को 400 कन्नड़ और 400 तेलुगू ,100 तमिल और 60 मलयालम स्क्रीन्स पर उतारा गया है।
यश और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म KGF को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। केजीएफ के अलावा सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म ‘मारी-2’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ भी मौजूद है। सिनेमाघरों में कई रिलीज के बाद भी फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर अपनी ओर खींच रही है। सोशल मीडिया पर लोग केजीएफ को लेकर अपने रिएक्शन भी साझा कर रहे हैं। लोगों ने कुछ वीडियोज भी साझा किए हैं जिसमें केजीएफ में यश की एंट्री होते ही लोग पर्दे के सामने नाचने लगते हैं।
यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले पार्ट को देखने के बाद दर्शकों को अब दूसरे पार्ट का भी इंतजार है।
कन्नड़ फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने 81 करोड़ रुपए की कमाई की है। लोगों का कहना है कि साउथ एक्टर्स का अब कद बड़ रहा है, यही कारण है कि शाहरुख खान की फिल्म से ज्यादा यश की फिल्म कमा रही है।
केजीएफ कन्नड़ की पहली ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद यश के फैन्स बेहद उत्साहित हैं और फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ कर रहे हैं।
डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म 'केजीएफ' का बजट 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' को हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है। हिंदी भाषा में केजीएफ ने मंगलवार तक कुल कमाई 16 करोड़ 45 लाख रुपए की है।
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ ने 5 दिनों के भीतर 7 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म इस वीकेंड में तेलुगू भाषा में 15 करोड़ की कमाई कर लेगी।
केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील को एक फैन ने लिखा- सर आपकी केजीएफ की सफलता के लिए बहुत बधाई। मैं आपके परफेक्शन का फैन हूं। यूएसए में ज्यादा शोज उपलब्ध नहीं है। शुक्रिया एक अच्छी फिल्म देने के लिए।
यश के फैन्स का कहना है कि सिंबा भी कॉलीवुड फिल्म टेंपर का हिंदी रीमेक है। आप लोग भी केजीएफ की तरह कुछ नया करने की कोशिश करिए। उम्मीद है कि लोग जीरो की जगह केजीएफ को देख रहे होंगे।
केजीएफ को लोग एक बार से ज्यादा देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म को कई बार देखा जा सकता है इसके बावजूद भी मन भरता नहीं है
कन्नड़ फिल्म केजीएफ का बजट करीब 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म ने अबतक 85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म जीरो का बजट 200 करोड़ रुपए का है लेकिन फिल्म अबतक केवल 69 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में पूछा कि आप फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं। लोगों ने ज्यादातर कमेंट्स केजीएफ को लेकर ही किया है।
कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त कमाई कर रही है। केजीएफ पहली ऐसी कोई फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेगी।
बाहुबली के बाद 2.0 और अब सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ ने साबित कर दिया है कि हिंदी भाषाओं में क्षेत्रीय फिल्में अपने अवरोधों को तोड़ रही हैं। एक अच्छी फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती ही है।