KGF box office collection day 4: कन्नड़ स्टार यश की फिल्म KGF ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म KGF बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। KGF को बॉक्स ऑफिस पर अन्य रिलीज भी कड़ी टक्कर दे रही हैं, इसके बावजूद भी फिल्म KGF तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में शानदार कमाई कर रही है। खासतौर पर KGF शाहरुख खान की जीरो को जबरदस्त टक्कर दे रही है, आलम ये है कि KGF ने जीरो से ज्यादा कमाई कर ली है।

KGF और जीरो को क्रिटिक्स और पब्लिक की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं। KGF ओपनिंग वीकेंड पर अबतक 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 19 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है और लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में KGF की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

जीरो ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने अबतक 59 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म आने वाले समय में कलेक्शन घट सकता है। वहीं KGF को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म इसी तरह अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। केजीएफ ने हिंदी भाषा में अबतक 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने हिंदी भाषा में शुक्रवार को 2 करोड़ 10 लाख रुपए, शनिवार को 3 करोड़ रुपए, रविवार को 4 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की थी।

Live Blog

Highlights

    14:59 (IST)25 Dec 2018
    केजीएफ का जलवा

    बॉलीवुड के तीन खान सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्मों को लोगों ने इस साल की डिजास्टर बताया है। वहीं यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। लोग यश को बधाई संदेश लिख रहे हैं।

    14:26 (IST)25 Dec 2018
    यश की केजीएफ की हो रही तारीफ

    यश की केजीएफ को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- क्षेत्रीय सिनेमा का स्टैंडर्ड बॉलीवुड फिल्मों से कहीं अच्छा है। फिल्म केजीएफ 2.0 और बाहुबली से भी शानदार है।

    13:40 (IST)25 Dec 2018
    ट्रेड एनालिस्ट से पूछ रहे सवाल

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जीरो की रिलीज से पहले वह ब्लॉकबस्ट थी। केजीएफ रिलीज से पहले डिजास्टर थी। लेकिन दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद रिव्यू बदल गए। आपको हो क्या गया है।

    13:03 (IST)25 Dec 2018
    केजीएफ को बताया शानदार

    केजीएफ हिंदी भाषा में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। साउथ सुपरस्टार यश के फैन्स का कहना है कि केजीएफ बाहुबली के भी शानदार है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

    12:32 (IST)25 Dec 2018
    शाहरुख की जीरो को कड़ी टक्कर

    केजीएफ के अलावा सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म मारी-2 और शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी मौजूद है। सिनेमाघरों में कई रिलीज के बाद भी फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर अपनी ओर खींच रही है।

    12:05 (IST)25 Dec 2018
    100 करोड़ के क्लब में एंट्री

    यश और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। केजीएफ के अलावा सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म मारी-2 और शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी मौजूद है।

    11:29 (IST)25 Dec 2018
    केजीएफ का जलवा बरकरार

    सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। क्रिसमस की छुट्टी को लेकर कहा जा रहा है कि इस दिन और अच्छा कलेक्शन कर सकती है। फिल्म ने सोमवार को 2 करोड़ 90 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से हिंदी भाषा में फिल्म का कुल कलेक्शन 12 करोड़ 10 लाख रुपए हो गया है।

    11:04 (IST)25 Dec 2018
    केजीएफ को लेकर क्रेजी हुए लोग

    केजीएफ को लेकर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड की तुलना में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री काफी छोटी है, लेकिन परिणाम आपके सामने है कि लोगों को शाहरुख खान की जीरो की बजाय केजीएफ पसंद आ रही है।

    10:33 (IST)25 Dec 2018
    300 करोड़ का आंकड़ा

    फिल्म केजीएफ को लेकर लोगों का कहना है कि यह फिल्म भी हिंदी भाषा में 300 करोड़ का कारोबार कर सकती है। सुपरस्टार यश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    09:56 (IST)25 Dec 2018
    झूम उठे लोग

    यश की केजीएफ का जलवा लोगों के बीच बरकरार है। जैसे फिल्म में यश की एंट्री होती है लोग पर्दे के सामने डांस करने लगते हैं। देखिए वीडियो-

    09:19 (IST)25 Dec 2018
    फिल्म की कमाई

    सुपरस्टार यश की फिल्म चार दिनों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 27 करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ। चौथे दिन की 13 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। लोगों का कहना है कि फिल्म वीक डेज के अलावा वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।