KGF box office collection day 4: कन्नड़ स्टार यश की फिल्म KGF ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म KGF बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। KGF को बॉक्स ऑफिस पर अन्य रिलीज भी कड़ी टक्कर दे रही हैं, इसके बावजूद भी फिल्म KGF तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में शानदार कमाई कर रही है। खासतौर पर KGF शाहरुख खान की जीरो को जबरदस्त टक्कर दे रही है, आलम ये है कि KGF ने जीरो से ज्यादा कमाई कर ली है।
KGF और जीरो को क्रिटिक्स और पब्लिक की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं। KGF ओपनिंग वीकेंड पर अबतक 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 19 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है और लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में KGF की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
जीरो ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने अबतक 59 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म आने वाले समय में कलेक्शन घट सकता है। वहीं KGF को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म इसी तरह अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। केजीएफ ने हिंदी भाषा में अबतक 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने हिंदी भाषा में शुक्रवार को 2 करोड़ 10 लाख रुपए, शनिवार को 3 करोड़ रुपए, रविवार को 4 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की थी।
बॉलीवुड के तीन खान सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्मों को लोगों ने इस साल की डिजास्टर बताया है। वहीं यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। लोग यश को बधाई संदेश लिख रहे हैं।
यश की केजीएफ को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- क्षेत्रीय सिनेमा का स्टैंडर्ड बॉलीवुड फिल्मों से कहीं अच्छा है। फिल्म केजीएफ 2.0 और बाहुबली से भी शानदार है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल से लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जीरो की रिलीज से पहले वह ब्लॉकबस्ट थी। केजीएफ रिलीज से पहले डिजास्टर थी। लेकिन दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद रिव्यू बदल गए। आपको हो क्या गया है।
केजीएफ हिंदी भाषा में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। साउथ सुपरस्टार यश के फैन्स का कहना है कि केजीएफ बाहुबली के भी शानदार है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
केजीएफ के अलावा सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म मारी-2 और शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी मौजूद है। सिनेमाघरों में कई रिलीज के बाद भी फिल्म दर्शकों को प्रभावित कर अपनी ओर खींच रही है।
यश और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। केजीएफ के अलावा सिनेमाघरों में धनुष की फिल्म मारी-2 और शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी मौजूद है।
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। क्रिसमस की छुट्टी को लेकर कहा जा रहा है कि इस दिन और अच्छा कलेक्शन कर सकती है। फिल्म ने सोमवार को 2 करोड़ 90 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से हिंदी भाषा में फिल्म का कुल कलेक्शन 12 करोड़ 10 लाख रुपए हो गया है।
केजीएफ को लेकर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड की तुलना में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री काफी छोटी है, लेकिन परिणाम आपके सामने है कि लोगों को शाहरुख खान की जीरो की बजाय केजीएफ पसंद आ रही है।
फिल्म केजीएफ को लेकर लोगों का कहना है कि यह फिल्म भी हिंदी भाषा में 300 करोड़ का कारोबार कर सकती है। सुपरस्टार यश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यश की केजीएफ का जलवा लोगों के बीच बरकरार है। जैसे फिल्म में यश की एंट्री होती है लोग पर्दे के सामने डांस करने लगते हैं। देखिए वीडियो-
सुपरस्टार यश की फिल्म चार दिनों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ के आसपास बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 27 करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ। चौथे दिन की 13 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। लोगों का कहना है कि फिल्म वीक डेज के अलावा वीकेंड में भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।