KGF box office collection day 3: सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ को कड़ी टक्कर दे रही है। यश की फिल्म अबतक कुल 37 करोड़ से भी ज्यादा कमाई करने में सफल हुई है। ट्रेड एनालिस्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि यश की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार लेगी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हुई थी। क्रिसमस वीक का फिल्म को फायदा मिला और फिल्म ने दूसरे दिन 19 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की। कहा जा रहा है कि फिल्म तीसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है।
Zero box office collection day 3 update: Zero को लेकर Shahrukh के फैन ने दी ये नसीहत
निर्माता विजय किरागंदूर के बैनर होमबेल फिल्म्स तले बनी फिल्म केजीएफ में यश के अवाला श्रीनिधि शेट्टी भी लीड भूमिका में हैं। केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’, ‘मारी-2’ और Seethakaathi (तमिल) की रिलीज के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स के भी अच्छे कमेंट्स मिले हैं। केजीएफ फिल्म को कन्नड़ भाषा के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है।
‘केजीएफ’ 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसे दो भागों में बनाया गया है। केजीएफ को कन्नड़ इंडस्ट्री की अबतक की सबसे फिल्म महंगी फिल्म बताया जा रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने केजीएफ को कन्नड़ फिल्म की अबतक की सबसे नंबर वन फिल्म बताया है। वहीं ट्रेड पंडित तरण आदर्श के एक ट्वीट मुताबिक, केजीएफ ने हिंदी भाषा नें दूसरे दिन तक कुल 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ पांच दिनों के भीतर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। देखिए कमाई का आंकड़ा-
KGF फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है और लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में KGF की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
यश की फिल्म KGF ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो को कमाई के मामले में करारी शिकस्त दी है। यश के फैन्स अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर भी जाहिर कर रहे हैं। केजीएफ ने अबतक भारत में 60 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है। जबकि हिंदी वर्जन ने 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
सुपरस्टार यश की फिल्म को देखने के बाद एक दर्शक ने रिएक्शन में लिखा- केजीएफ को देखा एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है। फिल्म 2.0 के बाद मैंने कोई भयानक फिल्म देखी है। मैं यश का बहुत बड़ा फैन हूं। सर आपने दिल जीत लिया है।
साउथ एक्टर यश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यश ने अन्य कन्नड़ फिल्मों का सारा अनुमान तोड़ दिया है। केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है।
केजीएफ का पहला पार्ट शानदार होने के कारण अब लोगों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। एक फैन ने लिखा- सर फिल्म के पहले पार्ट के बाद अब दूसरे पार्ट का इंतजार है। सच में हमारे पास धैर्य नहीं है कि हम फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर सकें।
KGF को लेकर एक दर्शक ने लिखा- फिल्म एक बार देखने लायक है। यश फिल्म में सचमुच एक डॉन लग रहे हैं। फिल्म का पहला चैप्टर बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। फिल्म को रियल से रिलेट किया जा सकता है। फिल्म का क्लाइमेक्स भी शानदार है। यह अन्य साउथ फिल्मों की तरह नहीं है।
एक्टर यश के एक फैन ने लिखा, सुमित कादेल ने केजीएफ को लेकर कयाल लगाया था कि फिल्म हिंदी में 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। लेकिन फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन तक 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
केजीएफ को कुल 2460 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जीरो अभी तक केवल 59 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी है जबकि केजीएफ ने 64 करोड़ 55 लाख रुपए की कमाई कर ली है।
साउथ इंडियन फिल्म केजीएफ ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो को दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी है। फिल्म केजीएफ ने दूसरे दिन 19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं जीरो ने केवल 17 करोड़ रुपए की कमाई की।