फिल्म के.जी.एफ 2 ने बॉक्स ऑफिस में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने ही 430 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म में नजर आए सभी सितारों को साउथ ही नहीं नार्थ में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

फिल्म में रॉकी भाई के चाचा खासिम का किरदार निभाने वाले हरीश राय को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। हाल ही में, उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और कहा है कि उनकी सेहत के साथ अब चीजें बदतर होती जा रही हैं।

कैंसर से जूझ रहे हैं रॉकी के चाचा खासिम

हाल ही में एक इंटरव्यू के हरीश रॉय ने बताया कि कुछ सिचुएशन ग्रेटनेस दे सकती हैं या चीजें आपसे दूर ले जा सकती हैं। बचने का कोई भाग्य नहीं है। मैं तीन साल से कैंसर से पीड़ित हूं। ‘केजीएफ’ में मेरी लंबी दाढ़ी होने के पीछे एक कारण था और वो थी ये बीमारी। इस बीमारी के कारण मेरी गर्दन में जो सूजन थी उसे छिपाने के लिए मैंने दाढ़ी रखी थी। मैंने अपनी सर्जरी पहले इसलिए टाल दी थी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने फिल्मों के रिलीज होने तक इंतजार किया। अब जबकि मैं चौथे स्टेज में हूं, चीजें और खराब होती जा रही हैं।

इलाज के लिए मांगी मदद

बता दें कि हरीश हरीश राय ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था जिसमें इंडस्ट्री के प्रशंसकों और शुभचिंतकों से मदद मांगी गई थी। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने कैंसर के इलाज के दौरान अपने सभी वित्तीय संसाधनों को समाप्त कर दिया है। बताया गया है कि उनके मासिक बिल की कीमत 3 लाख रुपए है। इंटरव्यू के दौरान हरीश से पूछा गया कि उन्होंने पहले अपने कैंसर के बारे में क्यों नहीं बताया। इस पर एक्टर ने कहा कि वह जानते थे कि उनका कैंसर लगातार फैल रहा है लेकिन, उन्हें डर था कि यदि बता दिया तो फिल्मों में काम नहीं मिलेगा।

इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

गौरतलब है कि हरीश राय 2018 में रिलीज हुई ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ और ‘ केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों में रॉकी भाई के चाचा के किरदार में नजर आए हैं। इसके अलावा ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘धन धना धन’ ‘जोड़ी हक्की’, ‘तयव्वा’, ‘संजू वेड्स गीता’जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।