Kesari Box Office Collection Day 9: होली के दिन अक्षय कुमार अपने फैन्स के लिए ‘केसरी’ लाए। ऐसे में अक्षय के चाहने वाले ‘केसरी’ रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। फिल्म एक हफ्ते के अंदर-अंदर 100 करोड़ रुपए कमा चुकी है। यहीं ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आई है। गुरुवार को होली के खास मौके पर रिलीज की गई केसरी ने 21 मार्च को 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए कमाए थे। रविवार को फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सोमवार को केसरी ने 8.25 करोड़ रुपए कमाए। मंगलवार को अक्षय की फिल्म ने 7.17 करोड़ रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ने कमाए 6.52। वहीं गुरुवार को केसरी ने 5.85 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा शुक्रवार को फिल्म ने कमााए- 4.45 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन रहा- 110.31 करोड़ रुपए।

इस फिल्म को होली के मौके पर गुरुवार को रिलीज करना सबसेव फायदेमंद साबित हुआ। वहीं इस फिल्म के अलावा ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अक्षय की फिल्म को कुछ खास टक्कर नहीं दी। तो इसके अलावा नए हफ्ते में भी कोई खास फिल्म अक्षय की फिल्म का मुकाबला करने के लिए नहीं आई। ऐसे में इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर फायदा हो रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    15:37 (IST)30 Mar 2019
    टोटल 110 करोड़ से ज्यादा लपेट चुकी केसरी...

    अक्षय कुमार की केसरी ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.45 करोड़ रुपए कमाए। पिछले हफ्ते की कमाई मिला कर फिल्म केसरी ने 110.31 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

    14:58 (IST)30 Mar 2019
    शूरवीरों की कहानी है 'केसरी'..

    फिल्म केसरी शूरवीरों की कहानी है जो कि अंग्रेजी हुकूमत के अंडर भी अपने स्वाभिमान के लिए लड़े, न कि अंग्रेजों के लिए।

    13:39 (IST)30 Mar 2019
    ये हैं केसरी के रिकॉर्ड्स....

    फिल्म केसरी अब तक कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है। पहला- अक्षय की अब तक की बेस्ट ओपनर फिल्म। दूसरा- साल की बेस्ट ओपनर फिल्म और तीसरा- इस साल की सबसे पहले और कम दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी केसरी

    12:57 (IST)30 Mar 2019
    केसरी के मुकाबले इस हफ्ते आईं तीन फिल्में...

    केसरी के मुकाबले में इस हफ्ते तीन और फिल्में आई थीं। 

    12:17 (IST)30 Mar 2019
    खबरें आ रही हैं कि केसरी ने कर ली है इतने करोड़ की कमाई

    खबरें आ रही हैं कि केसरी ने कर ली है इतने करोड़ की कमाई

    12:15 (IST)30 Mar 2019
    केसरी के 21 जवानों के नामों की जानकारी देकर फैन्स उन्हें दे रहे श्रद्धांजलि

    केसरी के 21 जवानों के नामों की जानकारी देकर फैन्स उन्हें दे रहे श्रद्धांजलि 

    11:24 (IST)30 Mar 2019
    'केसरी' देख गर्व से फूल रहा देशवासियों का सीना

    'केसरी' देख गर्व से फूल रहा देशवासियों का सीना 

    11:10 (IST)30 Mar 2019
    केसरी ने 8वें दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखया था

    बताते चलें, फिल्म गली बॉय ने 8वें दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखया था। वहीं फिल्म टोटल धमाल ने 9वें दिन में 100 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में केसरी ने 7 दिनों के भीतर 100 करोड़ कमा कर दिखा दिए।

    10:44 (IST)30 Mar 2019
    2 वीक में भी धमाल मचाने को तैयार फिल्म..

    2 वीक में भी धमाल मचाने को तैयार फिल्म..

    10:32 (IST)30 Mar 2019
    200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है केसरी...

    अक्षय कुमार की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के मैदान में कलेक्शन की जंग जीतती नजर आ रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी अपना नाम दर्ज करा सकती है।

    10:25 (IST)30 Mar 2019
    फिल्म केसरी के गाने किए जा रहे बहुत पसंद...

    फिल्म केसरी के गाने किए जा रहे बहुत पसंद...

    10:24 (IST)30 Mar 2019
    सिखों की जांबाजी को सलाम कर रहे केसरी फैन्स...

    सिखों की जांबाजी को सलाम कर रहे केसरी फैन्स...

    10:17 (IST)30 Mar 2019
    शानदार ढंग से पर्दे पर उतारी गई है केसरी

    गौरव सावंत के मुताबिक सारागढ़ी युद्ध पर बनी ये कहानी बड़े शानदार ढंग से पर्दे पर उतारी गई है...

    10:03 (IST)30 Mar 2019
    अक्षय कुमार ने इस प्रेम के लिए अपने फैन्स को ऐसे कहा शुक्रिया...

    अक्षय कुमार ने इस प्रेम के लिए अपने फैन्स को ऐसे कहा शुक्रिया...

    09:53 (IST)30 Mar 2019
    नहीं पड़ रहा फर्क, भारी संख्या में देख रहे फैन्स केसरी...

    फैन्स इस फिल्म को खुद भी देख रहे हैं और अपने बच्चों को भी दिखा रहे हैं। 

    09:50 (IST)30 Mar 2019
    कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं केसरी...

    जहां ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखकर प्रभावित हैं वहीं कुछ लोग फैक्ट को लेकर इस फिल्म की कहानी पर सवाल उठ रहे हैं और केसरी को पचा नहीं पा रहे हैं।

    09:48 (IST)30 Mar 2019
    करण जौहर ने कहा फैन्स को थैंक्यू...

    फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक तस्वीर पोस्ट कर फैन्स को शुक्रिया कहा साथ ही केसरी की कमाई के बारे में भी जानकारी दी।

    09:46 (IST)30 Mar 2019
    केसरी को मिला होली पर रिलीज का फायदा

    केसरी को मिला होली पर रिलीज का फायदा

    09:43 (IST)30 Mar 2019
    केसरी ने बना डाले हैं ये रिकॉर्ड्स....

    केसरी ने बना डाले हैं ये रिकॉर्ड्स....

    09:42 (IST)30 Mar 2019
    देखें कैसा चल रहा है बॉक्स ऑफिस पर केसरी का हाल..

    देखें कैसा चल रहा है बॉक्स ऑफिस पर केसरी का हाल..

    09:32 (IST)30 Mar 2019
    केसरी देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे फैन्स

    दर्शकों को केसरी खूब भा रही है। फैन्स इस फिल्म को अभी भी सिनेमाघरों में देखने के लिए पहुंच रहे हैं।