Kesari Box Office Collection Day 8: केसरी अक्षय कुमार के फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। इसी के साथ ही फिल्म केसरी ने 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल होकर दिखा दिया है। 21 मार्च को फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाल मचाते हुए 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को केसरी ने 18.75 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को 21.51 करोड़ रुपए की कमाई हुई। सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपए कमाए।

मंगलवार को फिल्म ने 7.17 करोड़ रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ने 6.52 करोड़ रुपए कमाए। वहीं गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 5.85 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 105.86 करोड़ रुपए। बताते चलें, फिल्म गली बॉय ने 8वें दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखया था। वहीं फिल्म टोटल धमाल ने 9वें दिन में 100 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में केसरी ने 7 दिनों के भीतर 100 करोड़ कमा कर दिखा दिए।

Live Blog

11:37 (IST)30 Mar 2019
केसरी को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे फैन्स

केसरी को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे फैन्स

13:10 (IST)29 Mar 2019
केसरी ने कर डाली इतनी कमाई...

फिल्म केसरी 7 दिन में 100 करोड़ जुटा चुकी है वहीं 8वें दिन में फिल्म ने 5.85 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से केसरी 105.86 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 

12:32 (IST)29 Mar 2019
'केसरी' देख गर्व से फूल रहा देशवासियों का सीना

'केसरी' देख गर्व से फूल रहा देशवासियों का सीना

12:28 (IST)29 Mar 2019
21 सिख सिपाहियों का गुणगान करती 'केसरी'

21 सिख सिपाहियों का गुणगान करती 'केसरी'

12:27 (IST)29 Mar 2019
केसरी का मतलब अपने अपने तरीके से बयां कर रहे फैन्स

केसरी का मतलब अपने अपने तरीके से बयां कर रहे फैन्स

12:26 (IST)29 Mar 2019
केसरी के 21 जवानों के नामों की जानकारी देकर फैन्स उन्हें दे रहे श्रद्धांजलि

केसरी के 21 जवानों के नामों की जानकारी देकर फैन्स उन्हें दे रहे श्रद्धांजलि

12:24 (IST)29 Mar 2019
केसरी फैन्स से कर पा रही कनेक्ट, दर्शकों को भाए फिल्म के गाने

केसरी फैन्स से कर पा रही कनेक्ट, दर्शकों को भाए फिल्म के गाने

12:10 (IST)29 Mar 2019
लंबी रेस का घोड़ा निकली 'केसरी'

लंबी रेस का घोड़ा निकली 'केसरी'

11:42 (IST)29 Mar 2019
फिल्म देख कर किया जा रहा गर्व

फिल्म देख कर किया जा रहा गर्व

11:30 (IST)29 Mar 2019
फैन्स के अलावा सेलेब्स ने भी दिए अक्षय की फिल्म को रिएक्शन

फिल्म को देख कर फैन्स के अलावा सेलेब्स भी काफी प्रभावित हैं। अक्षय की इस फिल्म को देखने के बाद अनुप जलोटा का सामने आया रिएक्शन...

11:18 (IST)29 Mar 2019
फिल्म की कमाई को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे फैन्स

फिल्म की कमाई को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे फैन्स

10:42 (IST)29 Mar 2019
ये हैं केसरी के रिकॉर्ड्स....

फिल्म केसरी अब  तक कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है। पहला- अक्षय की अब तक की बेस्ट ओपनर फिल्म। दूसरा- साल की बेस्ट ओपनर फिल्म और तीसरा- इस साल की सबसे पहले और कम दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी केसरी

10:40 (IST)29 Mar 2019
साल 2019 की बिगेस्ट ओपनर है केसरी

धर्मा प्रोडक्शन ने भी फिल्म केसरी की सक्सेस के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा है। वहीं बताया है कि साल 2019 की बिगेस्ट ओपनर है केसरी।

10:35 (IST)29 Mar 2019
शुरू हुआ बधाइयां देने का सिलसिला..

केसरी को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

10:23 (IST)29 Mar 2019
परिणीति चोपड़ा ने भी खास अंदाज में किया फैन्स का शुक्रिया...

परिणीति चोपड़ा ने भी खास अंदाज में किया फैन्स का शुक्रिया...

10:15 (IST)29 Mar 2019
केसरी को सक्सेसफुल बनाने के लिए करण जौहर ने ऐसे किया शुक्रिया..

करण जौहर ने भी एक ट्वीट कर कहा कि 100 करोड़ के क्लब में फिल्म को शामिल करने के लिए शुक्रिया।

10:12 (IST)29 Mar 2019
केसरी की जर्नी को सफल बनाने के लिए अक्षय ने फैन्स से कहा थैंक्यू...

100 करोड़ में शामिल होने के बाद अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स का धन्यवाद किया।

10:08 (IST)29 Mar 2019
दूसरे हफ्ते के पहले दिन के लिए तैयार केसरी

फिल्म केसरी का सुरूर हर तरफ छाया हुआ है। फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म आज अपने दूसरे हफ्ते के पहले दिन की कमाई के लिए बिलकुल तैयार है।

09:56 (IST)29 Mar 2019
केसरी में दिखाया गया है- सबसे बड़ा है स्वाभिमान

फिल्म केसरी ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखा दिया है। फिल्म केसरी शूरवीरों की कहानी है जो कि अंग्रेजी हुकूमत के अंडर भी अपने स्वाभिमान के लिए लड़े, न कि अंग्रेजों के लिए।