Kesari Box Office Collection Day 8: केसरी अक्षय कुमार के फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। इसी के साथ ही फिल्म केसरी ने 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल होकर दिखा दिया है। 21 मार्च को फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाल मचाते हुए 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को केसरी ने 18.75 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को 21.51 करोड़ रुपए की कमाई हुई। सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपए कमाए।
मंगलवार को फिल्म ने 7.17 करोड़ रुपए कमाए। बुधवार को फिल्म ने 6.52 करोड़ रुपए कमाए। वहीं गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 5.85 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 105.86 करोड़ रुपए। बताते चलें, फिल्म गली बॉय ने 8वें दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखया था। वहीं फिल्म टोटल धमाल ने 9वें दिन में 100 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में केसरी ने 7 दिनों के भीतर 100 करोड़ कमा कर दिखा दिए।
#Kesari Thu [#Holi] 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr, Tue 7.17 cr, Wed 6.52, Thu 5.85 cr. Total: ₹ 105.86 cr. India biz. Note: Extended Week 1.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2019


केसरी को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे फैन्स
फिल्म केसरी 7 दिन में 100 करोड़ जुटा चुकी है वहीं 8वें दिन में फिल्म ने 5.85 करोड़ रुपए कमाए। इस हिसाब से केसरी 105.86 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
'केसरी' देख गर्व से फूल रहा देशवासियों का सीना
21 सिख सिपाहियों का गुणगान करती 'केसरी'
केसरी का मतलब अपने अपने तरीके से बयां कर रहे फैन्स
केसरी के 21 जवानों के नामों की जानकारी देकर फैन्स उन्हें दे रहे श्रद्धांजलि
केसरी फैन्स से कर पा रही कनेक्ट, दर्शकों को भाए फिल्म के गाने
लंबी रेस का घोड़ा निकली 'केसरी'
फिल्म देख कर किया जा रहा गर्व
फिल्म को देख कर फैन्स के अलावा सेलेब्स भी काफी प्रभावित हैं। अक्षय की इस फिल्म को देखने के बाद अनुप जलोटा का सामने आया रिएक्शन...
फिल्म की कमाई को देख ऐसे रिएक्शन दे रहे फैन्स
फिल्म केसरी अब तक कई रिकॉर्ड्स बना चुकी है। पहला- अक्षय की अब तक की बेस्ट ओपनर फिल्म। दूसरा- साल की बेस्ट ओपनर फिल्म और तीसरा- इस साल की सबसे पहले और कम दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी केसरी
धर्मा प्रोडक्शन ने भी फिल्म केसरी की सक्सेस के लिए फैन्स को शुक्रिया कहा है। वहीं बताया है कि साल 2019 की बिगेस्ट ओपनर है केसरी।
केसरी को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
परिणीति चोपड़ा ने भी खास अंदाज में किया फैन्स का शुक्रिया...
करण जौहर ने भी एक ट्वीट कर कहा कि 100 करोड़ के क्लब में फिल्म को शामिल करने के लिए शुक्रिया।
100 करोड़ में शामिल होने के बाद अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स का धन्यवाद किया।
फिल्म केसरी का सुरूर हर तरफ छाया हुआ है। फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म आज अपने दूसरे हफ्ते के पहले दिन की कमाई के लिए बिलकुल तैयार है।
फिल्म केसरी ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखा दिया है। फिल्म केसरी शूरवीरों की कहानी है जो कि अंग्रेजी हुकूमत के अंडर भी अपने स्वाभिमान के लिए लड़े, न कि अंग्रेजों के लिए।