Kesari Box Office Collection Day 7: फिल्म केसरी 7वें दिन में भी लगातार सिनेमाघरों में अपनी पोजिशन बनाए हुए है। 21 मार्च को रिलीज हुई फिल्म एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ रुपए कमा चुकी है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाई करते हुए अपना पहला रिकॉर्ड बनाया था। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई (ओपनिंग) करने वाली फिल्म केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने 16.75 करोड़ रुपए कमाए थे।

शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए जुटाए थे। वहीं रविवार को फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपए जुटाए थे। तो मंगलवार को फिल्म ने वर्किंग डे होने के बावजूद 7.17 करोड़ रुपए कमा लिए थे। बुधवार को फिल्म ने कमा डाले- 6.52 करोड़ रुपए। ऐसे में  फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 100.01 करोड़ रुपए।

Live Blog

Highlights

    11:57 (IST)28 Mar 2019
    धमाल मचाते हुए केसरी ने 100 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

    केसरी ने धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है....

    11:26 (IST)28 Mar 2019
    दर्शकों के दिलों की भावनाओं को छूने में सफल 'केसरी'

    अक्षय कुमार की फिल्म दर्शकों के दिलों की भावनाओं को छूने में सफल रही है। इस फिल्म की हर तरफ तारीफें हो रही हैं।

    10:51 (IST)28 Mar 2019
    फिल्म से प्रभावित हो रहे सिख फैन्स

    फिल्म से प्रभावित हो कर सिख फैन्स ने अपने बच्चों को भी केसरी रंग की पग पहनाई और ट्विटर पर शेयर की। ऐसे में अक्षय ने भी इस तस्वीर को री-ट्वीट किया।

    10:25 (IST)28 Mar 2019
    फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी

    जल्द ही अक्षय कुमार की ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। 3 दिन में फिल्म 50 करोड़ और 4 दिन में 75 वहीं 5 दिन में फिल्म 85 करोड़ जुटाने में सफल रही है।

    09:53 (IST)28 Mar 2019
    नम आखों के साथ थिएटर्स से बाहर आ रहे दर्शक

    फिल्म केसरी को देखने फैन्स जोश और जज्बे के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं । वहीं नम आंखों के साथ थिएटर्स से बाहर आ रहे हैं।

    09:36 (IST)28 Mar 2019
    किया जा रहा दावा, आज 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी 'केसरी'

    लगातार करती कमाई को देख कर फिल्म से उम्मीदें और बढ़ गई हैं। दावे किए जा रहे हैं कि आज तो फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही जाएगी।

    09:35 (IST)28 Mar 2019
    बड़े तो बड़े, बच्चे भी रंगे नजर आ रहे 'केसरी' रंग में...

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी लगातार धुआंधार कमाई कर रही है। 21 मार्च 2019 को अक्षय की फिल्म सिनेमाघरों में आई थी। बड़े तो बड़े बच्चे भी 'केसरी' रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।