Kesari Box Office Collection Day 20: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘केसरी’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म ने तीन वीक पहले 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘केसरी’ का तीसरे वीक के रविवार तक कुल कलेक्शन 145 करोड़ रुपए हो गया है। ट्रेड पंडितों ने केसरी को लेकर ऐसे अनुमान लगाए हैं कि फिल्म तीसरे वीक में 145-150 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 160 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। फिल्म ने सोमवार को 75-87 लाख रुपए के बीच की कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ 23 लाख रुपए, शनिवार को 2 करोड़ 62 लाख और शुक्रवार को1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रही थी। ‘केसरी’ ने पहले वीक में 105 करोड़ 86 लाख और दूसरे वीक में 29 करोड़ 66 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ‘केसरी’ के अलावा बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म RAW भी मौजूद है। जॉन की फिल्म और ‘केसरी’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हो रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    13:36 (IST)10 Apr 2019
    वीकेंड में होगी जबरदस्त कमाई

    अक्षय कुमार की केसरी को दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए लोग वीक डेज में भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।

    12:58 (IST)10 Apr 2019
    बार-बार देख रहे लोग

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को लोग बार-बार देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म में मेरी कोई रूचि नहीं है। मैं सातवीं बार केसरी फिल्म को देखने के लिए जा रहा हूं।

    12:17 (IST)10 Apr 2019
    केसरी ने रचा इतिहास

    अक्षय कुमार की केसरी 2019 में रिलीज हुई फिल्मों में अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ ही केसरी अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

    11:40 (IST)10 Apr 2019
    वीक में जारी रहेगी कमाई

    अक्षय कुमार की केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर 9 अप्रैल यानि मंगलवार को 1 करोड़ के लगभग कमाई की है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म पूरे वीक में इसी तरह हर दिन 1 करोड़ की कमाई करने में सफल होगी।

    11:11 (IST)10 Apr 2019
    आईपीएल के कारण नुकसान

    अक्षय कुमार के फैन्स का कहना है कि केसरी को आईपीएल के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फैन्स कह रहे हैं कि यदि आईपीएल नहीं होता तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर लेती।

    10:31 (IST)10 Apr 2019
    विदेश में भी कमाई

    अक्षय की केसरी को भारत के अलावा विदेशी मार्केट में भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म ने विदेश में भी अच्छी कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी विदेश में 20-25 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है।

    09:51 (IST)10 Apr 2019
    फिल्म को देखकर रो पड़े दर्शक

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को देखने के बाद दर्शक भावुक हो रहे हैं। इस बात की जानकारी कई ट्विटर यूजर्स ने दी है। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में साहस और गर्व की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के गाने आपकी आंखों में आंसू ले आते हैं।

    09:19 (IST)10 Apr 2019
    लोग बोले-गर्व महसूस हो रहा

    अक्षय कुमार की केसरी को देखने के बाद लोग अक्षय कुमार के अलावा फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह की भी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म को देखने के बाद गर्व महसूस हो रहा है।

    08:42 (IST)10 Apr 2019
    फिल्म की कमाई

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी तीसरे वीक के मंगलवार को 75 लाख से 87 लाख रुपए की कमाई करने में सफल रहेगी। फिल्म का कुल कलेक्शन 145 करोड़ 9 लाख रुपए हो गया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 194 करोड़ रुपए हो गया है।

    08:15 (IST)10 Apr 2019
    दिल छू गई फिल्म

    अक्षय कुमार की केसरी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि कुछ फिल्में मनोरंजन करने वाली होती हैं और कुछ आपके दिलों को छू लेती हैं। शुक्रिया अक्षय कुमार केसरी फिल्म के लिए। फिल्म के गाने में भी इमोशनल कर देने वाले हैं।