Kesari Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज का तीसरा वीक चल रहा है। फिल्म ने 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने तीसरे वीक के सोमवार तक कुल कलेक्शन 144 करोड़ 75 लाख रुपए का कर लिया है। माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे वीक में ही 150 करोड़ रुपए की कमाई भी कर लेगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट कमाई कर रही है। आने वाले दिनों में भी फिल्म 145-150 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। फिल्म ने तीसरे वीक के सोमवार को 1 करोड़ 41 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म ने रविवार को 3 करोड़ 23 लाख रुपए कमाए। शनिवार को 2 करोड़ 62 लाख रुपए की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया था। ‘केसरी’ ने पहले वीक में 105 करोड़ 86 लाख और दूसरे वीक में 29 करोड़ 66 लाख रुपए का बिजनेस किया था। तीसरे वीक के वीकेंड में फिल्म ने 7 करोड़ 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था।
Kesari Box Office Collection Day 19: ‘केसरी’ को बार-बार देख रहे फैन्स, फिल्म ने बटोर लिए इतने करोड़
Kesari Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म की कमाई अभी बॉक्स ऑफिस पर जारी रहेगी।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 09-04-2019 at 09:13 IST
Highlights
अक्षय कुमार की केसरी को लेकर कहा जा रहा है कि मंगलवार को भी फिल्म 1-2 करोड़ रुपए के बीच की कमाई करने में सफल हो सकती है। फिल्म को जॉन अब्राहम की फिल्म RAW से कड़ी टक्कर मिल रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म एक ओर जहां धांसू कमाई करने में सफल हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अक्षय के फैन्स रोहित शेट्टी, सलमान खान और शाहरुख खान का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सफलता से खुश फैन्स अक्षय कुमार की तारीफ के पुल बांध रहे हैं।
अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने सोमवार को डिसेंट कमाई की है। माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे वीक में 146 करोड़ की कमाई कर सकती है। जबकि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 155-159 करोड़ के बीच हो सकता है।
केसरी की कमाई में वीक डेज में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि तीसरे वीक में भी फिल्म कमाई करने और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बॉक्स ऑफिस पर अबतक 144 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म सुपरहिट साबित हो गई है।
अक्षय कुमार की केसरी को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। अक्षय के फैन्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों का खूब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म भारतीय सिनेमा में ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
अक्षय कुमार की केसरी ने सोमवार को 1 करोड़ 41 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि आने वाले वीक डेज में भी फिल्म की कमाई जारी रहने वाली है।
अक्षय कुमार की केसरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का सोमवार तक कुल कलेक्शन 144 करोड़ 75 लाख रुपए हो गया है। जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 190 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर ली है।
केसरी को देखने के लिए लोग तीसरे वीक में भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई सालों के बाद बॉलीवुड में कोई अच्छी फिल्म आई है। एक दर्शक ने लिखा- अच्छी फिल्म देने के लिए अक्षय कुमार और डायरेक्टर अनुराग सिंह शुक्रिया।