Kesari Box Office Collection Day 18: 21 मार्च को रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘केसरी’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म का तीसरे सप्ताह के रविवार तक तक कुल कलेक्शन 143 करोड़ 21 लाख रुपए का हो गया है। ऐसे में ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म तीसरे फिल्म में 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘फिल्म के तीसरे वीक के शनिवार को कमाई में उछाल देखने को मिली है। सूत्रों की मानें तो रविवार को भी फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रहेगी।’

रविवार (7 अप्रैल) को फिल्म ने 4-5 करोड़ रुपए के बीच की कमाई की है। फिल्म ने शनिवार (6 अप्रैल) को 2 करोड़ 62 लाख, शुक्रवार (5 अप्रैल) को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए कमाए। इस हिसाब से फिल्म ने तीसरे वीक के शनिवार तक 140 करोड़ के पास पहुंच गई है। फिल्म ने पहले वीक में 100 करोड़ से ज्यादा तो वहीं दूसरे वीक में 35 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    14:48 (IST)08 Apr 2019
    तीसरे वीक में भी जलवा बरकरार

    अक्षय कुमार की केसरी को तीसरे वीक के बाद भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग केसरी की तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।

    13:34 (IST)08 Apr 2019
    जारी रहेगा कमाई का सफर

    अक्षय कुमार की केसरी का लोगों के सिर से खुमार नहीं उतर रहा है। एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे शानदार बताया है। कहा जा रहा है कि आने वाले वीक डेज में भी फिल्म की कमाई जारी रहने वाली है।

    12:29 (IST)08 Apr 2019
    जारी रहेगा कमाई का सफर

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ऐसा अनुमान लगाया है कि फिल्म आने वाले दिनों में 145-150 करोड़ रुपए का सफर तय करेगी। फिल्म अपने चौथे वीक में भी अच्छी कमाई कर सकती है।

    12:02 (IST)08 Apr 2019
    फिल्म की कुल कमाई

    अक्षय कुमार की केसरी ने पहले वीक में 105 करोड़ 86 लाख रुपए, दूसरे वीक में 29 करोड़ 66 लाख रुपए और तीसरे वीक में अबतक 7 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 143 करोड़ 2 लाख रुपए हो गया है।

    11:32 (IST)08 Apr 2019
    वर्ल्डवाइड कमाई

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने तीसरे वीक के रविवार को 3 करोड़ 23 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन हई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 188 करोड़ की कमाई कर ली है।

    11:04 (IST)08 Apr 2019
    गानों की भी तारीफ

    अक्षय कुमार की केसरी बॉक्स ऑफिस पर जहां एक ओर धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म के गाने दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। गानों को भी लोगों का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है।

    10:31 (IST)08 Apr 2019
    गली बॉय को दी मात

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी ने भारत में 143 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ फिल्म 150 करोड़ रुपए के बेहद नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने रणवीर सिंह की गली बॉय के लाइफटाइम कलेक्शन 140 करोड़ को पछाड़ दिया है।

    10:08 (IST)08 Apr 2019
    केसरी को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स

    सोशल मीडिया पर केसरी को लेकर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है फिल्म में सच्चाई और साहस दिखाया गया है। वह ऐसी और फिल्मों को देखना चाहते हैं।

    09:37 (IST)08 Apr 2019
    फिल्म की सफलता से खुश अक्षय कुमार

    फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ''मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कारण नहीं बल्कि फिल्म का चुनाव करने के लिए। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला।''

    09:11 (IST)08 Apr 2019
    विदेश में भी कमाई

    केसरी भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने यूएसए में 20 लाख से ज्यादा की कमाई की है। तो वहीं अन्य देशों में भी फिल्म की कमाई में वीकेंड में इजाफा हुआ है।