Kesari Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाई कर रही है। ‘केसरी’ ने 21 मार्च यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। केसरी ने अबतक 137 करोड़ 17 लाख रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट से ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म की कमाई का सफर अभी बॉक्स ऑफिस पर जारी रहेगा और फिल्म आसानी से 150 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। खास बात यह है कि केसरी साल 2019 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
5 अप्रैल (16 वें दिन) को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की है। 4 अप्रैल (15 वें दिन) को फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 3 अप्रैल (14 वें दिन) 2.42 करोड़ रुपए, 2 अप्रैल (13 वें दिन) 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय की ‘केसरी’ ने पहले वीक में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी। जबकि दूसरे वीक में फिल्म 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। ‘केसरी’ भारत के अलावा विदेशी मार्केट में भी अच्छी कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
Highlights
अक्षय कुमार की केसरी का लोगों के बीच क्रेज बरकरार है। एक यूजर ने लिखा- मैंने अभी केसरी को देखा और मुझे फिल्म पसंद आई। अक्षय कुमार का साइन किया हुआ पोस्टर भी मिला। यह मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 अप्रैल को महाराष्ट्र में हॉली डे है, ऐसे में फिल्म की कमाई में अच्छा इजाफा हो सकता है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म तीसरे वीक में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
फैन्स को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी खूब पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि उनके लिए केसरी अक्षय कुमार की अबतक की सबसे बेस्ट फिल्म है।
अक्षय कुमार की केसरी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। स्क्रीनप्ले और स्टोरी मजबूत होने के कारण लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का भी रुख कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वाह सर कमाल कर दिया, क्या फिल्म बनाई है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने न्यूजीलैंड में 48 हजार तो यूएसए में पांच लाख रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, केसरी अक्षय कुमार की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर अब लोगों की निगाहें 150 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्लीन हिट करार दिया गया है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को तीसरे वीक में भी सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म के शोज में गिरावट नहीं आई है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी तो दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल सिनेमाघरों में मौजूद है। ऐसे में सोशल मीडिया पर स्टार्स के फैन्स फिल्मों की कमाई को लेकर भड़क उठे। फैन्स अपने-अपने स्टार्स के फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं।
लोगों के सिर केसरी का खुमार चढ़ा हुआ है। कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह फिल्म को तीन-तीन देखकर आ चुके हैं। इतना ही नहीं रिलीज के तीसरे वीक में भी लोग फिल्म का पोस्टर शेयर कर तारीफ कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, केसरी तीसरे वीक में 150 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को उछाल देखने को मिल सकता है। तीसरे वीक के शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ 17 लाख रुपए हो गया है।
अक्षय कुमार की केसरी को लेकर माना जा रहा है कि वीकेंड का फिल्म को फायदा मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में 8 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है।
रिलीज के दूसरे वीक के बाद भी केसरी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एक दर्शक ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- केसरी आपको आपकी जड़ों तक ले जाती है। आपको एक भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस होता है। फिल्म पसंद आई, यह एक इमोशन है।
अक्षय कुमार की केसरी को लेकर लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह सिखों के लिए एक भावना है। फिल्म में सिखों का समर्पण और प्यार हर सीन में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने अच्छा काम किया है।