Kesari Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाई कर रही है। ‘केसरी’ ने 21 मार्च यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। केसरी ने अबतक 137 करोड़ 17 लाख रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट से ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म की कमाई का सफर अभी बॉक्स ऑफिस पर जारी रहेगा और फिल्म आसानी से 150 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी। खास बात यह है कि केसरी साल 2019 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

5 अप्रैल (16 वें दिन) को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की है। 4 अप्रैल (15 वें दिन) को फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 3 अप्रैल (14 वें दिन) 2.42 करोड़ रुपए, 2 अप्रैल (13 वें दिन) 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अक्षय की ‘केसरी’ ने पहले वीक में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई थी। जबकि दूसरे वीक में फिल्म 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। ‘केसरी’ भारत के अलावा विदेशी मार्केट में भी अच्छी कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    15:32 (IST)06 Apr 2019
    फैन्स को मिल रहा तोहफा

    अक्षय कुमार की केसरी का लोगों के बीच क्रेज बरकरार है। एक यूजर ने लिखा- मैंने अभी केसरी को देखा और मुझे फिल्म पसंद आई। अक्षय कुमार का साइन किया हुआ पोस्टर भी मिला। यह मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है।

    14:30 (IST)06 Apr 2019
    छुट्टी का मिलेगा फायदा

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 अप्रैल को महाराष्ट्र में हॉली डे है, ऐसे में फिल्म की कमाई में अच्छा इजाफा हो सकता है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म तीसरे वीक में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

    13:46 (IST)06 Apr 2019
    अक्षय की बेस्ट फिल्म

    फैन्स को अक्षय कुमार की फिल्म केसरी खूब पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि उनके लिए केसरी अक्षय कुमार की अबतक की सबसे बेस्ट फिल्म है।

    13:15 (IST)06 Apr 2019
    लोग बोले- कमाल हो गया

    अक्षय कुमार की केसरी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। स्क्रीनप्ले और स्टोरी मजबूत होने के कारण लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का भी रुख कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वाह सर कमाल कर दिया, क्या फिल्म बनाई है।

    12:43 (IST)06 Apr 2019
    विदेश में भी जारी है कमाई

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने न्यूजीलैंड में 48 हजार तो यूएसए में पांच लाख रुपए की कमाई की है।

    12:10 (IST)06 Apr 2019
    फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, केसरी अक्षय कुमार की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर अब लोगों की निगाहें 150 करोड़ के क्लब पर टिकी हुई हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर क्लीन हिट करार दिया गया है।

    11:45 (IST)06 Apr 2019
    फिल्म के शोज का हाल

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को तीसरे वीक में भी सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म के शोज में गिरावट नहीं आई है।

    11:11 (IST)06 Apr 2019
    आपस में भिड़े फैन्स

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी तो दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल सिनेमाघरों में मौजूद है। ऐसे में सोशल मीडिया पर स्टार्स के फैन्स फिल्मों की कमाई को लेकर भड़क उठे। फैन्स अपने-अपने स्टार्स के फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं।

    10:43 (IST)06 Apr 2019
    लोगों के सिर चढ़ा है केसरी का खुमार

    लोगों के सिर केसरी का खुमार चढ़ा हुआ है। कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह फिल्म को तीन-तीन देखकर आ चुके हैं। इतना ही नहीं रिलीज के तीसरे वीक में भी लोग फिल्म का पोस्टर शेयर कर तारीफ कर रहे हैं।

    10:19 (IST)06 Apr 2019
    शुक्रवार की कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, केसरी तीसरे वीक में 150 करोड़ में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार को उछाल देखने को मिल सकता है। तीसरे वीक के शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ 17 लाख रुपए हो गया है।

    09:50 (IST)06 Apr 2019
    वीकेंड का फायदा

    अक्षय कुमार की केसरी को लेकर माना जा रहा है कि वीकेंड का फिल्म को फायदा मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में  8 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है।

    09:25 (IST)06 Apr 2019
    दर्शकों का मिल रहा प्यार

    रिलीज के दूसरे वीक के बाद भी केसरी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एक दर्शक ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- केसरी आपको आपकी जड़ों तक ले जाती है। आपको एक भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस होता है। फिल्म पसंद आई, यह एक इमोशन है।

    09:04 (IST)06 Apr 2019
    लोग बोले- महज एक फिल्म नहीं..

    अक्षय कुमार की केसरी को लेकर लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह सिखों के लिए एक भावना है। फिल्म में सिखों का समर्पण और प्यार हर सीन में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने अच्छा काम किया है।