बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस वक्त अपनी अप-कमिंग फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार सिर पर पग बांधे हुए नजर आएंगे। इससे पहले भी अक्षय कुमार अपनी कई फिल्मों में सरदार बने नजर आए हैं। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘,सिंह इज ब्लिंक’ और ‘सिंह इज किंग’ में पग बांधी थी। इस बार अक्षय फिल्म केसरी में पग बांधे दिखाई देंगे। अक्षय कहते हैं कि उनके लिए पग पहनना बड़े गर्व की बात है।
अक्षय कहते हैं, ‘मैं इस वक्त ‘केसरी’ की एक डेढ़ महीने से शूटिंग कर रहा हूं। इसके चलते मैं सिर पर हर वक्त ताज पहने रहता हूं। मेरे सिर पर हमेशा पग बंधी रहती है। मैं उस वक्त गर्व से भर जाता हूं।’ अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ के कुछ पोस्टर्स सामने आए थे। इन पोस्टर्स में अक्षय कुमार केसरी रंग के कपड़े पहने दिखाई दिए थे। वहीं अक्षय ने पोस्टर में काफी बड़ी पग पहनी हुई है। दूसरे पोस्टर में अक्षय के साथ कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। अक्षय की ये फिल्म करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं।
यह फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। ‘केसरी’ 2019 में होली के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी। यह फिल्म काफी लेकर लंबे समय से चर्चा में थी। खबर थी कि पहले ये प्रोजेक्ट सलमान खान करने वाले थे। लेकिन बाद में सलमान ने अपने कदम पीछे खींच लिए। अब अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर जल्द हाजिर होने वाले हैं।