केरल की 45 वर्षीय महिला करमाला ने मशहूर बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के खिलाफ केस दायर कर 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। करमाला ने दावा किया है कि अनुराधा पौडवाल उनकी जैविक मां हैं। करमाला के अनुसार उनका जन्म 1974 में हुआ था और जब वो चार दिन की थीं, तब अनुराधा ने उन्हें पोंनाचन और अगनेस को सौंप दिया था।
करमाला ने आगे बताया कि लगभग 5 साल पहले उन्हें ये सच्चाई उनके पालक पिता पोंनाचन ने बताई। पोंनाचन उस समय मौत के करीब थे और मृत्यु शैया पर लेटकर ही उन्होंने करमाला से दावा किया कि जब वो महज चार दिन की थीं तब उनकी जैविक मां अनुराधा पौडवाल ने उसको उन्हें सौंप दिया था। पोंनाचन ने बताया कि अनुराधा पौडवाल उस समय अपना करियर संवारने में मशगूल थीं जिसके चलते उन्होंने बच्ची से दूरी बनाने का फैसला किया।
करमाला के अनुसार उनके पालक पिता अनुराधा पौडवाल के करीबी थे और इसी भरोसे के चलते उनके पिता ने आखिर तक उनसे सच्चाई छिपाई रखी थी। करमाला ने कहा कि जबसे उन्हें इस सच्चाई का पता चला है तबसे उन्होंने कई बार अनुराधा से संपर्क करने की कोशिश की। करमाला ने अनुराधा को कई बार फोन और मैसेज किया लेकिन सामने से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई हालांकि कुछ समय बाद करमाला ने खुद को ब्लॉक पाया।
तिरुवनंतपुरम की पारिवारिक अदालत में 67 वर्षीय सिंगर अनुराधा पौडवाल के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया गया है। करमाला के वकील का कहना है कि वो जिस बचपन और जिंदगी की हकदार थीं उन्हें उससे दूर रखा गया जो बिल्कुल गलत है और अगर अनुराधा, करमाला को अपनाने और हमारे दावे को खारिज करती हैं तो हम अदालत से डीएनए टेस्ट कराने की मांग करेंगे।
बता दें कि अनुराधा पौडवाल ने अपनी गायकी की शुरुआत 1973 में फिल्म ‘अभिमान’ से की। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल में नजर आ रहीं जया भादुड़ी के लिए गाना गाया। साल 1976 में फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘कालीचरण’ में भी अनुराधा ने गाना गाया हालांकि सोलो गाने की शुरुआत अनुराधा ने फिल्म ‘आप बीती’ से की। इसके बाद अनुराधा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड में कई मशहूर गाने गाए।