साउथ फिल्मों की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) इन दिनों फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार वरुण धवन के साथ किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस खास कमाल तो नहीं दिखा पाई लेकिन, इसमें उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और काफी सुर्खियां बटोरी है। इन सबके बीच अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और एक समय ऐसा था जब उन्हें अशुभ और अनलकी तक का ठप्पा दे दिया गया था।
दरअसल, कीर्ति सुरेश ने हाल ही में गलाटा प्लस से बात की। इस दौरान उन्होंने खुद की फिल्म जर्नी और लाइफ को लेकर काफी कुछ शेयर किया है। इसी बीच बातचीत में उन्होंने उस किस्से का भी जिक्र किया, जब उन पर अनलकी का ठप्पा लगा दिया गया था। कीर्ति सुरेश भले ही पॉपुलर एक्ट्रेस हैं लेकिन, एक समय था जब तमिल फिल्म में वो फ्लॉप हो गई थीं और दूसरी रिलीज के लिए अटक गई थीं। उन्हें अनलकी तक बुलाया गया था।
कीर्ति ने कहा था कि उनके लिए वो सारी बातें कही गई है, जो एक लड़की के लिए कही जाती रही हैं। जैसे कि ये लड़की बहुत अशुभ है। ऐसी चीजें उनके लिए कही गई है। एक्ट्रेस मानती हैं कि ये सब बातें उनके दिमाग पर असर तो नहीं डालती थीं लेकिन, वो मानती हैं कि उनके लिए ऐसी बातें कही गई। अनलकी का ठप्पा दिया गया। कीर्ति इसके पीछे की वजह के बारे में बताती हैं कि उनकी पहली तमिल फिल्म फ्लॉप हो गई थी और दूसरी रिलीज भी अटक गई थी तो लोग उनको अनलकी बुलाने लगे थे। वो कहती हैं कि जब ऐसी चीजें और बातें जब किसी एक्टर के लिए कही जाती हैं तो ये बुरी तो लगती हैं। ऐसी चीजें एक्टर्स के साथ चलती रहती हैं, जो सही नहीं लगती।
न्यूकमर को लेकर क्या बोलीं कीर्ति?
इसके साथ ही कीर्ति सुरेश ने न्यूकमर्स को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि न्यूकमर होने के नाते शुरू में किसी भी एक्टर्स के लिए फिल्म को ना कहना बड़ा ही मुश्किल होता है। चाहे वो मेल एक्टर हो या फिर फीमेल। उनका मानना है कि शुरू-शुरू में हर किसी के लिए मुश्किल होता है। हर किसी को एडजस्टमेंट करना पड़ता है। स्वीट बनना पड़ता है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हर किसी को अपने मन को मनाना पड़ता है। कीर्ति अन्य फिल्मों के ऑफर्स को लेकर कहती हैं कि वो दूसरी तमिल फिल्म कर रही थीं तो उन्हें कई ऑफर्स मिले थे। लेकिन, उन्होंने मना कर दिया था। क्योंकि वो इसके रिलीज का इंतजार कर रही थीं।
कीर्ति सुरेश ने फिल्म छोड़ने पर डायरेक्टर्स के रिएक्शन को लेकर कहा कि फिल्म को मना करने की वजह से कुछ डायरेक्टर्स ने भी उन्हें कहा था कि वो ऐसा करके गलत कर रही हैं। लोग सलाह देते थे कि इस समय उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स को मना नहीं करना चाहिए था। अभिनेत्री ने कहा कि आज जब वो खुद को देखती हैं तो लगता है कि वो गट्स उनके अंदर कहां से आए? वो मानती हैं कि आज वो जो भी हैं हिंदी फिल्म की, तमिल की और हर तरह की फिल्में की है।
फ्लॉप रही ‘बेबी जॉन’
बहरहाल, अगर कीर्ति सुरेश और वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो इसकी रिलीज को 7 दिनों का वक्त हो चुका है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया है। मूवी के लिए बजट के जितनी कमाई कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में ये 2024 की डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।
इसके अलावा बीते दिनों कीर्ति सुरेश अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बचपन के 15 साल पुराने प्यार से शादी रचाई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
