इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है, कुछ दिनों पहले ही नागा अर्जुन और शोभिता धुलिपाला ने शादी थी। अब साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
कीर्ति सुरेश और एंटनी थैटिल ने गोवा में साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की है। कीर्ति ने कुछ तस्वीरों में लाल जोड़ा पहना है और किसी तस्वीर में पीली और हरी साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी पहनी है। उनके पति सफेद और हरी धोती में शर्टलेस नजर आ रहे हैं। दोनों ही इस शादी में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने पेट के साथ भी पोज दिए हैं। एक्टर और राजनेता विजय भी इस शादी का हिस्सा बने थे और इस शादी में उनकी भी एक तस्वीर सामने आई है।
बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता की शादी के अगले ही दिन कीर्ति की शादी का कार्ड वायरल हुआ था। कृति और एंटनी 15 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों बचपन के दोस्त थे और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदली थी। इस रिश्ते को एक्ट्रेस ने लंबे समय तक सब से छुपा कर रखा था। पिछले महीने ही उन्होंने इस रिश्ते को ऑफिशियल किया था।
बता दें कि कीर्ति तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद अब वो वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ में हिंदी फिल्मों में भी डेब्यू करने वाली हैं।
वायरल हुआ था शादी का कार्ड
बता दें कि कीर्ति की शादी का जो कार्ड वायरल हुआ था उसमें लिखा था, “हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को एक इंटीमेट सेरेमनी में हो रही है। हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का सम्मान करते हैं। साथ ही यह आशा करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करेंगे। अगर आप उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे, तो हम आपके आभारी होंगे। वो एक साथ अपने जीवन का एक नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…