साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी से शादी की है। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को 15 साल तक डेट किया। एंटनी कीर्ति सुरेश के बचपन का प्यार हैं। इसी के साथ ही साउथ एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो पहली बार वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। ऐसे में अब फिल्म के प्रमोशन में एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान खींच लिया। चलिए बताते हैं कैसे।
दरअसल, वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में बीते दिनों भी फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान खींच लिया। कीर्ति को वेस्टर्न लुक में दखा गया। उन्होंने अपने लुक से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली और वरुण धवन-वामिका गब्बी को पीछे ही छोड़ दिया।
साउथ एक्ट्रेस को इस दौरान रेड कलर की वेस्टर्न ड्रेस में देखा गया। वहीं, इस वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही कीर्ति ने मंगलसूत्र भी कैरी किया था। ऐसे में जब वो इस इवेंट में पहुंचीं तो उनके मंहलसूत्र ने सभी का ध्यान खींच लिया। वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशन को फ्लॉन्ट करना फैंस को काफी पसंद आया, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा होने लगी। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ करने लगे।
गोवा में की थी शादी
गौरतलब है कि कीर्ति सुरेश ने एंटनी थैटिल के साथ गोवा में शादी की थी। कपल ने शादी से पहले 15 साल तक डेटिंग की थी। कीर्ति और उनके वेडिंग फोटोग्राफर ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। साउथ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन लिखा था, ‘#ForTheLoveOfNyke।’ फोटोज के सामने आने के बाद फैंस ने कपल पर ढेर सारा प्यार लुटाया। राशि खन्ना और हंसिका मोटवानी जैसे सितारों ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही एक्ट्रेस की शादी में एक्टर थलापति विजय पहुंचे थे और कीर्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था।
बहरहाल, अगर कीर्ति सुरेश के पति एंटनी के बारे में बात की जाए तो उनका फिल्मों से कोई ताल्लुक नहीं है। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उनके पति एक बिजनेसमैन हैं। दुबई से लेकर अपने घर कोच्चि में काम करते हैं। कोच्चि में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं। वो मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं। इसके साथ ही अगर कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
कीर्ति सुरेश से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनकी शादी से जुड़ी खबर भी पढ़ सकते हैं कि एक्ट्रेस ने हिंदू रिति-रिवाजों के साथ ही क्रिश्चियन रिति-रिवाजों से भी शादी की थी। इसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
