Kedarnath Box Office Collection Day 4: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की ‘केदारनाथ’ दर्शकों को पसंद आ रही है। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। साल 2013 में आई उत्तराखंड त्रासदी पर आधारित फिल्म केदारनाथ को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। करीब 35 करोड़ के बजट से तैयार फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन तक 32 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के कमाई के आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से साझा किया है।
तरण के ट्वीट के मुताबिक, ‘केदारनाथ’ का वीकेंड अच्छा रहा है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 34.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन तीसरे दिन फिल्म की कमाई में केवल 10.26 प्रतिशत की ही बढ़ोत्तरी हो सकी है। फिल्म सोमवार से गुरुवार तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हुई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 25 लाख रुपए, शनिवार को 9 करोड़ 75 लाख रुपए और रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने सोमवार को फिल्म ने 4 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 32 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर फिल्म ‘केदारनाथ’ को लेकर मिल रही बधाइयों से बेहद खुश हैं। अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा- ‘फिल्म केदारनाथ को इतना प्यार और मान देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। पूरी टीम शुक्रगुजार है। आप सभी का वीक अच्छा हो।’ वहीं अभिषेक के ट्वीट के रिप्लाई में कुछ लोग उनका मंसूर और मुक्कु से परिचय कराने के लिए शुक्रिया बोल रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान ने मुक्कु और सुशांत सिंह राजपूत ने मंसूर का रोल अदा किया है।