Kedarnath Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर 2.0 की शानदार सफलता के बीच केदारनाथ अपना दर्शक वर्ग गढ़ने में कामयाब रही है और धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। उत्तराखंड में बैन होने के बावजूद केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई कमाई कर रही है। इस फिल्म को काइ पो चे फेम अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म अब तक 48.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है और माना जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज के दसवें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।गौरतलब है कि सारा अली खान की दोस्त और एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर की पहली फिल्म धड़क ने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। ऐसे में सारा की फिल्म से भी क्रिटिक्स को उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
गौरतलब है कि ये सुशांत सिंह राजपूत के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने शुद्ध देसी रोमांस का कलेक्शन क्रॉस कर लिया है। परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म शुद्ध देसी रोमांस साल 2013 में रिलीज़ हुई थी और यशराज की इस फिल्म ने 46 करोड़ का बिज़नेस किया था। हालांकि अब भी एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी सुशांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।
[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस फिल्म के साथ ही अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है। सारा फिलहाल अपनी दूसरी फिल्म सिंबा के प्रमोशन्स में जुट गई हैं। सारा की एक ही महीने के अंदर दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। जहां केदारनाथ रिलीज़ हो चुकी है वहीं रणवीर सिंह के साथ उनकी फिल्म सिंबा भी 28 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में पहले कियारा आडवाणी रणवीर सिंह के अपोज़िट नज़र आने वाली थी लेकिन आखिरकार फिल्म में सारा अली खान को एंट्री मिली। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि केदारनाथ को लगभग 75 लाख से एक करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि इस फिल्म को उत्तराखंड के सात जिलों में बैन कर दिया गया था। हालांकि फिल्म उत्तर प्रदेश और दिल्ली में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। केदारनाथ की स्टोरी के मूल में एक मुस्लिम और हिंदू की लव स्टोरी होने के चलते इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा था।
