टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) में इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में जूनियर स्पेशल एपिसोड देखने के लिए मिल रहा है। शो में कई स्कूल के बच्चे आए और हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने विराजमान हुए। शो के आखिरी एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट हेतवी वासुदेव पटेल नजर आई थीं। उन्होंने 12.50 लाख जीतकर घर वापसी की। उनके बाद अगला ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड’ पुणे से आशी सिंह ने पार किया और वो हॉट सीट पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि हॉट सीट पर आना उनके पिता का सपना था, इसलिए आशी ने वादा किया था कि वो उनके जन्मदिन पर हॉट सीट पर पहुंचकर गिफ्ट देंगी। बिग भी उन्हें जन्मदिन विश करते हैं।

बिग बी अक्सर शो में खुद से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स शेयर करते रहते हैं। साथ ही हॉट सीट पर विराजित कंटेस्टेंट्स से भी कई सवाल करते हैं। उनकी निजी लाइफ और स्ट्रगल के बारे में अक्सर बात करते हैं और जानते हैं। कई बार माहौल काफी इमोशनल हो जाता है तो कई बार हंसी ठिठोली भी खूब होती है। ऐसे में हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन को याद किया और इंटरेस्टिंग किस्सा शेयर किया है।

अमिताभ ने स्कूल के दिनों को किया याद

अमिताभ बच्चन ने शो में जूनियर कंटेस्टेंट आशी के साथ मजेदार बातें की और आशी ने भी अपने पापा को लेकर बताया कि वो उनके फैन हैं और कमरा बंद करके एक्टर के गानों पर डांस करते हैं। फिर बिग बी ने उन्हें खुलकर नाचने की सलाह दी। खूब मजाक मस्ती के बाद खेल शुरू हुआ और आशी 10 हजार रुपए के सवाल तक पहुंच गईं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और बताया कि वो बैंकबेंचर थे। वो हमेशा सोचते थे कि टीचर उनके होमवर्क को चेक नहीं करेंगे। सदी के महानायक आगे बताते हैं कि उनके दोस्त और वो पीछे बैठकर बातें करते और गपशप करते हुए समय बिताते थे।

छिपकर सैंडविच और बिस्किट खाते थे बिग बी

इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने आगे आशी से पूछा था कि स्कूल के 15 मिनट बचे हों और उन्हें भूख लगी हो तो वो क्या करेंगी? तो इस पर जूनियर कंटेस्टेंट ने बताया कि वो मन और शरीर को कंट्रोल करेंगी। इस पर बिग बी ने बताया कि उनके लिए दिमाग और शरीर पर नियंत्रण करना जरूरी नहीं था। वो वहीं से कुछ सैंडविच या फिर बिस्किट निकालकर खा लिया करते थे। वो बताते हैं कि किताब को मुंह के सामने ऐसे रखते थे कि लगे पढ़ रहे हैं लेकिन वो चीजें खाते थे।

South Adda: ‘ऊ अंटावा’ करने के लिए सामंथा ने लिए थे 5 करोड़, ‘पुष्पा 2’ के आइटम नंबर के लिए श्रीलीला को मिली महज इतनी फीस