संजय लीला भंसाली निर्देशित रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती हो या शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म, चर्चित धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है हो या द कपिल शर्मा शो FWICE स्ट्राइक की लहर से बहुत से प्रोजेक्ट प्रभावित हुए हैं। तो चलिए पहले जानते हैं कि यह FWICE है क्या? FWICE यानि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पॉईज फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स की यूनियन है जो कि उनके हित के लिए आवाज उठाती है। इस यूनियन में तकरीबन 50 हजार सदस्य शामिल हैं। इस यूनियन ने टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे कई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग की थी और साथ ही यह भी कहा था कि ऐसा नहीं करने पर कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

खबरों के मुताबिक तय समय सीमा के भीतर कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया जिसके चलते पद्मावती, आनंद एल राय की अनटाइटल्ड फिल्म जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में होंगे के स्पॉट बॉय, लाइट मैन और मेकअप आर्टिस्ट जैसे तमाम कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया है। इतना प्रभाव छोटे पर्दे पर भी खूब पड़ा है। अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 के बारे में भी खबर है कि 16 अगस्त को शो की शूटिंग नहीं हो सकी। इसके अलावा स्टार प्लस के धारावाहिक इस प्यार को मैं क्या नाम दूं और एंड टीवी के शो वानी रानी की शूटिंग भी बीच में ही या तो रद्द करनी पड़ी या इसकी तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा।

खबरें ऐसी भी थीं कि फिल्म परमाणु की शूटिंग भी इससे प्रभावित हुई है लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने इस बात से इनकार किया है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा- हमारी फिल्म की शूटिंग तो 10 अगस्त को ही खत्म हो गई थी। इसलिए शूटिंग के इससे प्रभावित होने का प्रश्न ही कहां उठता है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I