KBC Kaun Banega Crorepati Season 11 Registration 2019: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 11 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हो रहे हैं। अमिताभ बच्चन एक बार फिर से छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। शो का पहला टीजर वीडियो भी जारी कर दिया गया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन तारीख के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यदि आप भी केबीसी शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। केबीसी के लिए दो प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। जानिए कैसे पा सकते हैं अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका- kbc-sonyliv.in लिंक पर करते ही आपके सामने ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए एक फॉर्म का लिंक आ जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा कि आपका फॉर्म भर गया है।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किये गए नंबर पर फोन लगाकर आईवीआर द्वारा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी अधिसूचना का भी इस्तेमाल कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक प्रतिभागी SMS द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
शो का पहला टीजर शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- यदि कोशिश जारी रखोगे तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी बारी होगी। एक सीजन को छोड़कर अबतक केबीसी के सभी सीजन्स को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया है।
बता दें कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन आज रात (1 मई) 9 बजे से शुरू होंगे। बता दें कि केबीसी 11 रात 9 बजे से सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्विज शो को प्राइम टाइम 9 बजे का स्लॉट दिया जाएगा। केबीसी के ऑनएयर होने के बाद शो का खास शो ‘लेडीज स्पेशल’ ऑफ एयर होगा।