KBC Play Along 2019: अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कौन बनेगा करोड़पति शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रहे हैं। केबीसी सीजन 11 आज यानी 19 अगस्त 2019 की रात 9 बजे सोनी लिव चैनल पर शुरू हो रहा है। इस शो में आप बिग बी को थोड़ा अलग अंदाज में देखेंगे। वैसे तो केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन और हॉट सीट की रेस के लिए चुनिंदा कंटेस्टेंट का चुनाव हो चुका है। लेकिन आप चाहें तो घर बैठे भी ढेरों ईनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपको Kbc play along game (KBC PAG) अपने मोबाइल से खेलना होगा।
जी हां, बिग बी का ये शो अपने साथ प्ले अलॉन्ग (KBC Play Along Game) भी साथ लाता है। इसके जरिए आप घर बैठे ईनाम जीत सकते हैं, बस आपको शो के दौरान हर सवाल का सही जवाब देना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने स्मार्ट फोन में सोनी लिव ऐप डाउनलोड करें। जी हां सिर्फ एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप लाखों के प्राइज जीत सकते हैं। इस शो का हिस्सा बनने और ढेरों प्राइज जीतने के लिए आपको KBC Play Along खेलना होगा।
शो में जैसे ही हॉटसीट पर कंटेस्टेंट बैठेगा, उसकी तरफ एक सवाल आएगा। इसी तरह से वही सवाल आपके फोन में भी पूछा जाएगा। उसी सवाल के आपको भी चार ऑप्शन्स दिए जाएंगे। कुछ सेकेंड्स में आपको उन चार ऑप्शन्स में से एक आन्सर फाइनल करना होगा और ऑन्सर लॉक करना होगा। सही जवाब देने पर आपके सभी आन्सर्स के पॉइन्ट्स बनते जाएंगे। इसके बाद सबसे ज्यादा पॉइन्ट्स गेन करने पर आप करोड़पति न सही लेकिन बन सकते हैं लखपति।
हालांकि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के अलावा आम जनता जो भी इस गेम को खेल रही होगी कोई भी कैश प्राइज नहीं जीत सकती लेकिन इस खेल के अंत में हर एपिसोड के बाद लकी ड्रा निकाला जाएगा और विनर की घोषणा की जाएगी। इसके माध्यम से आप कई तरह के प्राइज जरूर जीत सकते हैं।
यही नहीं, अगर आप लीडर बोर्ड में टॉप खिलाड़ी रहते हैं तो आपको फाइनल वीक के लिए भी चुना जा सकेगा। और उनमें से जो लकी विनर होगा उसे एक नई ब्रांडेड कार जीतने का मौका मिल सकता है।
इस गेम को खेलने के लिए आपको अपने फोन में Sony LIV एप अपनी IOS या Android फोन पर डाउनलोड करना होगा। वहां Kaun Banega Crorepati के आइकॉन पर क्लिक कर इस गेम को खेल सकते हैं।