KBC, 19th November 2018 Episode: केबीसी के इस एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का राउंड जीतते हुए अश्विनी कुमार साहू हॉट सीट पर पहुंचे। वे अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर चुके हैं और वे केबीसी के मंच से अच्छी खासी धनराशि जीतने में कामयाब रहे हैं। अश्विनी ने अमिताभ बच्चन से अपने वैवाहिक जीवन के बारे में भी कई बातें की। उन्होंने बताया कि बेहतरीन खाना बनाने के चलते वे हाउस हसबैंड बन कर रह गए हैं। उन्होंने बताया कि अपनी वाइफ की स्माइल की वजह से उन्होंने अपनी पत्नी को पसंद किया था। इसके बाद डॉ रविशंकर ने हॉट सीट तक का सफर तय किया।

डॉ रविशंकर अब तक 3,20,000 रूपए जीत चुके हैं और बाकी का गेम अमिताभ बच्चन उनके साथ अगले एपिसोड में खेलेंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि ये दसवें सीज़न का आखिरी हफ्ता है और इस हफ्ते के बाद केबीसी 10 का सीज़न खत्म हो जाएगा।  इससे पहले निकिता ने शानदार खेल दिखाते हुए 12,50,000 रुपए जीतकर गेम को अलविदा कह दिया। इसके बाद आई अमीना ने फास्टेस्ट फिंगर का राउंड जीतते हुए हॉट सीट तक का सफर तय किया। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 6 लाख से अधिक की राशि जीती। वही निकिता वैद 25 लाख के सवाल को गलत कर बैठी और उन्हें महज 3 लाख 20 हज़ार की राशि से संतोष करना पड़ा।