KBC Play Along 2018, 11th october 2018, Sony Liv App: कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10 दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। 11 अक्तूबर यानि आज अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी है। इस मौके पर केबीसी के शो पर खास तैयारियां की गई हैं। अमिताभ के जन्मदिन के अवसर पर एक खास वीडियो चलाई गई। इस वीडियो में सफर इलाहाबाद से शुरू हुआ जहां अमिताभ ने अपना बचपन गुज़ारा था। इस दौरान बताया गया कि बचपन में कद लंबा होने की वजह से अमिताभ को फील्ड मार्शल कहा जाता था। 4 साल की उम्र में भी वह इतने बड़े दिखते थे कि उनका पूरा टिकट लेना पड़ता था।
इसके बाद बिग बी की मां तेजी बच्चन की आवाज सुनाई गई। वह कहती हैं कि उन्हें अपने पति की वजह से बहुत पहचान और नाम मिला, लेकिन अब वह जहां भी जाती हैं, उन्हें उनके बेटे की वजह से सम्मान दिया जाता है। इसके बाद तेजी बच्चन की आवाज में हरिवंश राय बच्चन की कविता- ‘रात आधी हो गई है’ को सुनाया गया, जिसे सुनकर अमिताभ बेहद भावुक नजर आए। इस कविता के बाद अमिताभ कुछ देर शांत और स्तब्ध रहे और फिर उन्होंने बस इतना कहा- ये मां की आवाज थी और उन्होंने इससे पहले कभी अपनी मां की आवाज़ में ये कविता नहीं सुनी थी। दरअसल मां द्वारा सुनाई गई कविता को उनके बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने ही लिखा था।इसके बाद उन्होंने फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में गेम को आगे बढ़ाया।
इस एपिसोड में जयपुर की यमिता रावत भरतवाल ने फास्टेस्ट फिंगर जीता और हॉटसीट का सफर तय किया। उन्होंने शो पर 6 लाख 40 हजार रूपए जीते। इससे पहले पिछले एपिसोड में सुकृति मजूमदार तीन लाख बीस हजार रुपये जीते थे। सुकृति मजूमदार ने अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर तोहफा भी दिया। इससे पहले हॉट सीट पर रांची की रितु पारीख हॉट सीट पर पहुंची थीं। रितु सिर्फ दस हजार रुपया ही जीत सकीं। हॉट सीट पर रितु के साथ अमिताभ बच्चन की दिलचस्प बातचीत भी हुई।