सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस वीकेंड पर फिल्म की कास्ट ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के सेट पर नजर आएगी। शानदार शनिवार के एपिसोड में कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार मौजूद रहेंगे। इस एपिसोड में सभी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती भी करेंगे। इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना कैफ का डायलॉग वॉर भी होगा।
सोनी टीवी ने हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अब ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन फिल्म ‘अग्निपथ’ का डायलॉग बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। हॉट सीट पर कैटरीना कैफ बिल्कुल विजय दीनानाथ चौहान वाला लुक ले लेती हैं। इस दौरान अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी एक्ट्रेस को बहुत गौर से देखते हैं। कैटरीना की इस कला को देखने के बाद बिग बी भी हैरान रह जाते हैं।
कैटरीना के साथ डायलॉग बोलने के बाद अमिताभ कहते हैं, ‘क्या बात है मेडम। आपने तो हमारे पेट पर लात मार दी।’ इससे पहले भी सोनी टीवी ने एक प्रोमो साझा किया था। इसमें अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन के कपड़े पहने हुए नजर आते हैं। इसके अलावा वह बिग बी के सुपरहिट गाने ‘सारा ज़माना हसीनों का दीवाना’ पर डांस करते हुए नज़र आते हैं। रोहित शेट्टी एक ब्लॉग को भी अमिताभ बच्चन से साइन करने की गुजारिश करते हैं, जिसे उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा था। वह कहते हैं कि अब वह इसे हमेशा के लिए फ्रेम करके रखना चाहते हैं।
बता दें, कौन बनेगा करोड़पति से जीती गई राशि को अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी ‘भारत के वीर’ को डोनेट करेंगे। ये एक सरकारी वेबसाइट है जो शहीद हुई जवानों के परिजनों की आर्थिक सहायता करती है। इसमें अक्षय कुमार भारत के जवानों को सैल्यूट भी करते हैं और उनकी शहादत को नमन भी करते हैं।
एक अन्य इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया था, ‘इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सभी स्टंट खुद किए थे। एक बार तो हेलीकॉप्टर वाले शॉट पर हम भी डर गए थे क्योंकि अक्षय को एक जगह शॉट खत्म करना था, लेकिन ये हेलीकॉप्टर पर लटके रह गए थे।’