KBC 11: रात के 9 बजते ही सभी दर्शक अपने टीवी सेट्स के आगे शो केबीसी देखने बैठ जाते हैं। ये शो सिर्फ हॉटसीट पर बैठकर खेलने वाले कंटेस्टेंटड के लिए ही नहीं है। बल्कि देश के कोने कोने में बसे हर भारतीय के लिए है जो कुछ न कुछ लाभ देता ही है। सिर्फ शो देखने मात्र भर से ही आपको दो फायदे हो सकते हैं- पहला ज्ञान बढ़ेगा और दूसरा घर बैठे खेल कर इनाम जीतने का मौका भी तो है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपने फोन में डाउनलोड करना है SONY LIV ऐप।

इसे डाउनलोड करते ही आपके फोन में ये ऐप खुल जाएगी। इसमें आपको अपना नाम पता और कुछ मुख्य जानकारियां देनी होंगी। इसके बाद आप शो के साथ साथ केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल पाएंगे। घर बैठे केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल कर ढेरों गिफ्ट्स और कैशप्राइज जीतने का सुनहरा अवसर है।इसके लिए आपको करना ये है कि गेम शुरू होते ही हॉट सीट पर बैठे हर कंटेस्टेंट की तरह आपको भी सही जवाब देने होंगे। हर सही जवाब के लिए आपको मिलेंगे कुछ पॉइन्ट्स।  इन पॉइन्ट्स को इकट्ठा करके आप भी इन विनर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

जी हां, ये वही 10 लोग हैं जिन्होंने केबीसी प्ले अलॉन्ग खेल खेला और जीते ढेरों इनाम।

इस शो को जोश में नहीं होश में खेले। रात 9 बजे से 10.30 बजे तक आप ढेरों सवालों के सही जवाब देकर अपनी रेंकिंग बढ़ा सकते हैं। हां, सवाल का जवाब गलत होने पर कोई नंबर नहीं कटेंगे। लेकिन हर सही उत्तर के 20 पॉइन्ट्स मिलेंगे। इन पॉइन्ट्स को आपको जमा करना है। अभी तक इस शो के साथ घर बैठे प्ले अलॉन्ग खेलने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अभी तक इस शो से लरगभग 60 हजार लोग विनर बन चुके हैं। शायद अलगा नंबर आपका हो।

(और Entertainment News पढ़ें)