KBC Play Along 2018, 1st October 2018 Episode:  कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 10 दर्शकों के बीच जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो की रेटिंग्स के चलते सोनी टीवी को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है। माना जा रहा है कि ये शो इस साल भी दर्शकों के बीच अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो में देश भर से लोग इस गेम शो में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट का हिस्सा न बनने पर कई लोग टीवी स्क्रीन से ही गेम में पूछे गए सवालों का जवाब देते रहे हैं। इस साल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीज़न ऐसे लोगों के लिए खास होने जा रहा है। SonyLIV एप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग फीचर के सहारे लोग बिना हॉट सीट का हिस्सा बने कई ईनाम जीत सकते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 का तीसरा हफ्ता चल रहा है। इस एपिसोड में पहले मोहम्मद अब्दुल्ला खेलने आए। लेकिन वे ज़्यादा देर हॉट सीट पर नहीं रहे। मोहम्मद ने 20,000 रूपए के सवाल का गलत जवाब दिया और वे केवल 10,000 रूपए ही साथ लेकर गए। इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फस्ट राउंड जीतते हुए बिनीता जैन ने हॉट सीट का सफर तय किया और शानदार खेल दिखाते हुए 25 लाख रूपए जीत लिए हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/