सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केवल नाम नहीं बल्कि ब्रैंड हैं, जिनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को लेखक और कवि हरिवंश राय बच्चन के घर में हुआ था। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में जन्मे अमिताभ को लेकर उनके पिता ने भी नहीं सोचा था कि उनके सुपुत्र एक दिन देश दुनिया में नेम और फेम खूब कमाएंगे। यूं तो बिग बी ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं मगर कभी हारे नहीं। ऐसे में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने पत्नी तेजी से बेटे के जन्म की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। इस किस्से के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में…

दरअसल, अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं। इसमें वो खुद से जुड़े किस्से कहानियां सुनाते रहते हैं। ऐसे में 11 अक्टूबर को उनका 82वां बर्थडे है। इस खास मौके पर आमिर खान शो में चोरी से आएंगे और बिग बी को सरप्राइज करने वाले हैं। आमिर के साथ उनके बेटे जुनैद खान भी होंगे। ‘केबीसी’ का आने वाले इस एपिसोड में आमिर, अमिताभ बच्चन के बारे में काफी कुछ खुलासे करने वाले हैं। इसके पहले शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट बिग बी के जन्म के समय का किस्सा बता रहे हैं कि उनके पिता ने पहले ही बेटे के जन्म की भविष्यवाणी कर दी थी। इसके बारे में खुद हरिवंश राय बच्चन ने अपनी डायरी में लिखा था, जिसे वो सबके सामने पढ़ते हैं।

पिता ने की थी बेटे के जन्म को लेकर भविष्यवाणी

प्रोमो में देखने के लिए मिलता है कि आमिर खान, अमिताभ बच्चन से कहते हैं, ‘सर आज आपका जन्मदिन है। आपको याद है उस दिन, जब आप पैदा हुए थे। लेकिन, उस दिन के बारे में अमित जी के बारे में उनके पिता जी ने कुछ लिखा है कि जब तेजी ने मुझे जगाकर बताया कि उनके पेट में पीड़ा आरंभ हो चुकी है। ब्रह्म मुहूर्त था। सपना इतना स्पष्ट था और मैं उससे इतना अभिभूत था कि मैं उसे बगैर तेजी से बताए ना रह सका। उस अध जागे अध सोए से मेरे मुंह से निकल गया, तेजी तुम्हारा लड़का ही होगा और उसके रूप में मेरे पिताजी की आत्मा आ रही है।’ इसे बिग बी ध्यान से सुनते हैं और इस दौरान उनकी आंखें नम हो जाती है। ‘केबीसी’ के मंच पर ये मोमेंट बेहद ही इमोशनल कर देने वाला रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन के जन्मोत्सव वाले इस खास एपिसोड के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

आमिर खान ने दिखाया अमिताभ बच्चन का शादी का कार्ड

इसके अलावा शो में आमिर खान ने अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड भी दिखाया और तो और वो शो में जया बच्चन को लेकर भी किस्सा सुनाते हुए नजर आने वाले हैं। इसका प्रोमो पहले ही जारी किया गया था, जिसमें आमिर ने उनसे सवाल किया था कि ऐसा कौन सा वो एक्टर है, जिसके साथ जया बच्चन काम करने के लिए जाती थीं तो बिग बी को जलन होती थी। इतना ही नहीं, एक्टर बिग बी के जन्मदिन पर ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर भी डांस करते हैं। अमिताभ के लिए आमिर ये पल एकदम ही खास बना देते हैं। एक और प्रोमो में आमिर खान कहते हैं, ‘जब मैं छोटा था तो सुपरस्टार कौन था, ऑडियंस ने चिल्लाते हुए कहा, अमिताभ…और जब मैं बूढ़ा होने जा रहा हूं तो सुपरस्टार कौन है…अमिताभ।’ इस एपिसोड में खूब हंसू ठिठोली होने वाली है। बिग बी आमिर के साथ इस पल को खूब इन्जॉय करते हैं।